Xiaomi Mi 10 Smartphone Set To Launch In India Today Know Price - Specifications - Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन आज भारतीय बाजार में देगा दस्तक, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीम - Hindishayarih
Xiaomi Mi 10 - Photo - Hindishayarih |
चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी आज अपने शानदार डिवाइस एमआई 10 (Mi 10) को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन के अलावा एमआई बॉक्स और एमआई ट्रू वायरसलेस ईयरफोन 2 को भी भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन मार्च के अंत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसके लॉन्चिंग कार्यक्रम को रद्द दिया गया था।
लॉन्चिंग कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग
एमआई 10 स्मार्टफोन के लॉन्चिंग कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग आज दोपहर 12.30 बजे से कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर शुरू हो जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 2 बजे से शुरू होगी, जो 17 मई तक चलेगी। खास बात यह है कि जो ग्राहक इस स्मार्टफोन को प्री-बुक करेंगे उन्हें मुफ्त में एमआई पावर बैंक मिलेगा।
Xiaomi Mi 10 की कीमत
कंपनी ने इस फोन को तीन रैम वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा है, जिसमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट शामिल है। कंपनी ने इस फोन के पहले वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 3,999 (करीब 40,000 रुपये), दूसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 4,299 (करीब 43,000 रुपये) और तीसरे वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 4,699 (करीब 47,000 रुपये) रखी है। वहीं, इस फोन की सेल 14 फरवरी से चीनी स्मार्टफोन बाजार में शुरू हो जाएगी।
Xiaomi Mi 10 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Xiaomi Mi 10 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप (चार कैमरे) दिया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस डिवाइस में डुअल-मोड 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को इसमें 4,780 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 30 वॉट वायर और वायरलैस चार्जिंग फीचर से लैस है।