Father's Day Best Hindi shayari |
पिता दिवस पर कुछ लाइनें 2020 Shayari on father in hindi, Shayari on father and son 2021, Shayari on father and daughter in hindi, Status for father love in hindi
हमें पढ़ाओ न रिश्तों की कोई और किताब
पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियाँ हम ने
- मेराज फ़ैज़ाबादी
ये सोच के माँ बाप की ख़िदमत में लगा हूँ
इस पेड़ का साया मिरे बच्चों को मिलेगा
- मुनव्वर राना
उन के होने से बख़्त होते हैं
बाप घर के दरख़्त होते हैं
- अज्ञात
मुझ को छाँव में रखा और ख़ुद भी वो जलता रहा
मैं ने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाईं में
- अज्ञात
घर की बुनियादें दीवारें बाम-ओ-दर थे बाबू जी
सब को बाँध के रखने वाला ख़ास हुनर थे बाबू जी
-आलोक श्रीवास्तव
बाप बोझ ढोता था क्या जहेज़ दे पाता
इस लिए वो शहज़ादी आज तक कुँवारी है
- मंज़र भोपाली
इसे भी पढ़ें 2020 Quotes on Father's Day in Hindi
इन का उठना नहीं है हश्र से कम
घर की दीवार बाप का साया
- अज्ञात
हड्डियाँ बाप की गूदे से हुई हैं ख़ाली
कम से कम अब तो ये बेटे भी कमाने लग जाएँ
- रऊफ़ ख़ैर
सुब्ह सवेरे नंगे पाँव घास पे चलना ऐसा है
जैसे बाप का पहला बोसा क़ुर्बत जैसे माओं की
- हम्माद नियाज़ी
मैं अपने बाप के सीने से फूल चुनता हूँ
सो जब भी साँस थमी बाग़ में टहल आया
- हम्माद नियाज़ी
बिन बताए वह हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते है.
हैप्पी फादर्स डे..
असमंजस के पलों में अपना विश्वास दिलाया,
ऐसे पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार ना पाया!
हैप्पी फादर्स डे.
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं?
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दूं?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा
उस पर तोह मैं अपनी जिंदगी भी वार दूं!
हैप्पी फादर्स डे.
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की
हमें लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है.
हैप्पी फादर्स डे.
मुझे मोहब्बत है, अपने हाथ की सब उंगलियों से, न
ा जाने किस उंगली को पकड़ के
पापा ने चलना सिखाया होगा!
हैप्पी फादर्स डे.
हे भगवान मेरी यह तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं मेरे प्यारे पापा
को सही सलामत रखना.
हैप्पी फादर्स डे.
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और
दिल में सिफर अपने बच्चों की फ़िक्र वो
शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता
Happy fathers day
हमें लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है.
हैप्पी फादर्स डे.
मुझे मोहब्बत है, अपने हाथ की सब उंगलियों से, न
ा जाने किस उंगली को पकड़ के
पापा ने चलना सिखाया होगा!
हैप्पी फादर्स डे.
हे भगवान मेरी यह तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं ना रहूं मेरे प्यारे पापा
को सही सलामत रखना.
हैप्पी फादर्स डे.
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और
दिल में सिफर अपने बच्चों की फ़िक्र वो
शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता
Happy fathers day
धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है”
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है।
मार डालती ये दुनिया कबकी हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है”
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फ़िक्र बहुत है।
मार डालती ये दुनिया कबकी हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।
सारा जहां है वो जिनकी उंगली पकड़कर चलना सीखा मैं,
मेरे प्यारे पापा है वो, जिनको देखकर जीना सीखा मैं। I
Love You Papa, Happy Father’s Day !!
Father’s Day Shayari in Hindi for WhatsApp
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूँ ?
तोहफे में फूल दूँ या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा..
उस पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूँ
Happy Fathers Day Shayari
पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं,
एक बार कह दो तो अपनी जान आपके नाम करदूं
आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही मेरी पहचान बनी है..!!
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है .
हैप्पी फादर्स डे पापा
Father’s Day Special Shayari in Hindi
अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है ,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी
क्यों की खुदा भी वो है ,
और तक़दीर भी वो है ..!!
Happy Father’s Day 2020
हैँ समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखोँ, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है माँ जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
Fathers Day Shayari in English
पापा का आशीष बनाता है,
बच्चे का जीवन सुखदाइ ,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं ,
यह कैसी आँधी है आई |
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।
पिता सदा हमारा ध्यान रखते है,
और निस्वार्थ प्यार करते हैं।
फ़ादर्स डे के शुभ अवसर पर शुभ कामना !
पापा ने ही तो सिखलाया,
हर मुश्किल में बन कर साया
जीवन जीना क्या होता है,
जब दुनिया में कोई आया|
प्यारे पापा के प्यार भरे,
सीने से जो लग जाते हैं,
सच कहती हूँ विश्वास करो,
जीवन में सदा सुख पाते हैं