Husband Wife Hindi Jokes, Family Jokes Love Jokes, Majedar Chutkule-Hindi Funny Jokes मुकेश - डॉक्टर साहब, पढ़िए मजेदार जोक्स
Husband Wife Hindi Jokes, Family Jokes Love Jokes, Majedar Chutkule-Hindi Funny Jokes मुकेश - डॉक्टर साहब, पढ़िए मजेदार जोक्स
मुकेश - डॉक्टर साहब, मुझे एक समस्या है? .
डॉक्टर - क्या समस्या है?
.
मुकेश - बात करते वक्त मुझे आदमी दिखाई नहीं देता!
.
डॉक्टर (हैरान होकर) - ऐसा कब होता है?
.
मुकेश - फोन पर बात करते वक्त...!!!
डॉक्टर साहब का चकराया दिमाग...
पत्नी सुबह-सुबह बिस्तर से उठकर सीधे मेकअप करने लगी...
.
तभी पति की आंख खुल गई...
.
पति - पगला गई हो क्या, सुबह-सुबह मेकअप?
.
पत्नी - चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है,
फेसलॉक लगा दिया था और अब वो मुझे पहचान नहीं रहा...!!!
टीचर ने साइंस लैब में अपनी जेब से एक सिक्का निकाला और एसिड में डाला,
फिर छात्र से पूछा - बताओ कि ये सिक्का घुल जाएगा या नहीं?
छात्र - सर नहीं घुलेगा...
टीचर - शाबाश... लेकिन तुम्हें कैसे पता?
छात्र - सर अगर एसिड में डालने से अगर सिक्का घुलता तो
आप सिक्का हमसे मांगते, ना कि अपनी जेब से निकालते...!!!
टीचर ने एक गधे के सामने
एक बाल्टी पानी
और
एक बोतल शराब रखी...
गधा सारा पानी पी गया
टीचर ने बच्चों से पूछा
तो तुमने क्या सीखा ?
बच्चे - जो शराब नहीं पीता वो गधा है...!!
पत्नी को उदास देखकर पति ने पूछा - तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो,
गुमसुम बैठी हो... क्या सोच रही हो?
.
.
.
पत्नी बोली - नहीं ऐसी कोई बात नहीं है,
बस कुछ दिनों से मुझे यह चिंता सता रही है कि
आखिर क्या कसर रह गई है मेरी 'कोशिशों' में जो
शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो...!!
लड़का और लड़की एक रेस्टोरेंट गए... .
वेटर - मैम, आप कुछ लेंगी?
.
लड़की - भैया एक सब्जी वाली रोटी लाना!
.
वेटर - क्या?
.
लड़का - अरे यार... गांव से आई है, पिज्जा मांग रही है...!!!
पप्पू होटल में चेक इन करता है और बोलता है...
.
डबल रूम चाहिए!
.
होटल मैनेजर - लेकिन सर आप तो अकेले हैं?
.
पप्पू - हां, लेकिन मैं एक शादीशुदा इंसान हूं तो
मेरी इच्छा है कि बेड की दूसरी साइड
खामोशी को एंजॉय करूं...!!!
लड़की ने पप्पू से पूछा - मोहब्बत कब करनी चाहिए,
शादी से पहले या शादी के बाद?
.
.
.
पप्पू - कभी भी करो, बस पति को पता नहीं चलना चाहिए...!!!