घर पर बनाएं चीज गार्लिक ब्रेड जानें बनाने की रेसिपी के बारें में
चीज गार्लिक ब्रेड रेसिपी (10 Minutes Recipe/ Cheese Garlic Bread Recipe)
कोरोना महामारी की वजह की देश में लॉकडाउन है जिस दौरान घर पर लोग कुछ ना कुछ बना रहे है। तो आज हम आपको बताएगें कि आप घर पर कैसे चीज गार्लिक ब्रेड (Cheese Garlic Bread) बनाएगें। और इसका टेस्ट (Taste) बिल्कुल बाजार जैसा है। वहीं कुकिंग टिप्स (Cooking Tips) की मदद से आप 10 मिनट में बिना ओवन के घर पर ही चीज गार्लिक ब्रेड बना सकते हैं।
चीज गार्लिक ब्रेड बनाने के लिए सामग्री
ब्रेड स्लाइस
बटर
चिली फ्लैक्स
सूप क्यूब
नमक स्वादानुसार
चीज गार्लिक ब्रेड बनाने की रेसिपी
सबसे पहले आप मक्खन को पिघला ले इसके बाद इसमें नमक, काली मिर्च, गार्लिक पेस्ट को अच्छे से मिला लें। इसके बाद आप इसको ब्रेड पर लगाएं। और इसमें चिली फ्लेक्स और ऑरिगैनो को छिडकें।
इसके बाद आप नॉनस्टिक तवे को गैस पर गर्म करें। इसके बाद आप ब्रेड को तवे में सेंक ले और गार्लिक ब्रेड बनकर तैयार है।