पत्नी - आधी रात हो गई, कहां हो आप?
आपकी आवाज से ऐसा लग रहा है कि
आप टेंशन में हैं, क्या हुआ?
पति - अरे पगली मैं अपनी कार में हूं,
लेकिन एक गड़बड़ हो गई है,
कार का स्टीयरिंग, क्लच, ब्रेक और
एक्सीलेरेटर सब चोरी हो गया है,
क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा...!
पत्नी - तुम फिर पिए हो क्या?
पति - थोड़ी सी, मगर उसका कोई टेंशन नहीं है,
मैं ठीक हूं, गाड़ी का क्या करूं, ये बताओ?
पत्नी - लग ही रहा था कि तुम कुछ न कुछ
गड़बड़ करोगे, इसीलिए कह रही थी कि
मैं साथ में चलती हूं, लेकिन ले जाओ तब ना!
अब एक काम करो... बाईं सीट से उठकर
दाईं सीट पर बैठो, सब मिल जाएगा...!!!
एक हवाई जहाज तूफान में फंस गया...
पायलट (यात्रियों से) बोला- किसी को
बचने की दुआ आती है क्या?
एक बाबा खुश होकर बोले- हां,
मुझे आती है।
पायलट - ठीक है बाबा, आप दुआ कीजिए,
एक पैराशूट कम है...!!!
बाबा बेहोश...
एक औरत ने अपनी पड़ोसन से पूछा- क्या तुम्हें ऐसा आदमी पसंद है,
जिसके सारे बाल सफेद हों और डाई करके जवान बनने की
कोशिश करता हो?
चार कदम चलने पर जिसकी सांस फूल जाती हो,
दफ्तर से घर आकर शराब पीना शुरू कर देता हो और
खाना खाते ही कुत्ते की तरह सो जाता हो!
जो नहाता न हो और टॉयलेट में आधा-आधा घंटा गुजारता हो?
पड़ोसन - नहीं, हरगिज नहीं। भला ऐसे मर्द को
कौन औरत पसंद करेगी!
औरत - तो फिर मेरे पति के पीछे क्यों पड़ी हो...!!!
एक महिला मॉल से बिस्कुट का पैकेट
चुराते हुए पकड़ी गई!!
जज ने कहा - तुमने तो बिस्कुट का पैकेट चुराया,
उसमें 10 बिस्कुट थे! इसलिए तुम्हें
10 दिन की जेल की सजा दी जाती है!!
तभी पीछे से महिला का पति चिल्लाया-
जज साहब, इसने साबूदाने का पैकेट भी चुराया है...!!!
एक दुखी छात्र...
ये तो अच्छा है कि परीक्षा का
कोई एग्जिट पोल नहीं होता...
.
.
नहीं तो घरवाले तीन-चार दिन
पहले ही कुटाई शुरू कर देते...!!!
जोक्स इन हिंदी
पति दारू पीकर रात को घर देरी से पहुंचा
तो पत्नी हाथ में झाड़ू लेकर सामने खड़ी थी...
पति बोला - कितना काम करेगी तू,
ला ये झाड़ू मेरे को दे, रात के दो बजे हैं,
सोना नहीं है क्या? कुछ तो अपना ख्याल कर पगली...
यह सुनते ही पत्नी की आंखों में आंसू आ गए...!!!
एक एयरलाइंस ने एक अनोखी योजना शुरू की...
'आप टिकट खरीदें, साथ में आपकी पत्नी का टिकट मुफ्त'!
इस योजना में भारी सफलता मिलने के बाद कंपनी ने
सारी पत्नियों को फोन करके पूछा- यात्रा कैसी रही?
सभी का एक जैसा ही जवाब था- कौन सी यात्रा...!!!
कर्मचारी - हेलो सर, मुझे आतंकवादियों ने पकड़ लिया है,
दोनों हाथ काट दिए, आंख फोड़ दी,
किडनी निकाल ली...
बॉस - देख ले... हो सके तो आजा,
आज ऑडिट है...!!!
latest jokes in hindi
मां - किससे बात कर रहा है,
इतनी रात को?
बेटा - कियारा की मां से...
मां - अब ये कियारा कौन है?
बेटा - तुम्हारी होने वाली पोती...!!!
फिर मां ने रात में ही उतारा बेटे के इश्क का भूत...
पप्पू - दुपट्टा फंसा था आज पड़ोसन का
मेरे शर्ट की बाजू में...
गप्पू - अच्छा, फिर क्या हुआ?
पप्पू - बस वो छुड़ाने के लिए आने ही वाली थी
कि बटन ही टूट गया... निकम्मा दर्जी...!!!
पप्पू एटीएम गया... तभी
वहां एक आंटी मिल गईं...
आंटी- अरे, तुम यहां कैसे?
पप्पू - बस आंटी, एटीएम से
पराठे निकलवाने आया था...!!!
शादी हमेशा अच्छा खाना
पकाने वाली से करना चाहिए...
.
क्योंकि...
.
शादी के बाद प्यार कम हो
सकता है, भूख नहीं...!!!
jokes funny hindi jokes, husband wife jokes girlfriend boyfriend jokes jokes in hindi chutkule