बदलते हुए मौसम पर Shayari |
बदलते हुए मौसम पर Shayri पर शायरों के अल्फ़ाज़ , Mausam Hindi Shayari मौसम हिंदी शायरी मौसम स्टेटस, मौसम व्हाट्स अप स्टेटस रुत हिंदी शायरी मौसम पर शेर, मौसम की शायरी, ... Mausam shayari in Hindi. किसने जाना है बदलते हुए मौसम का मिज़ाज. उसको चाहो तो समझ पाओगे
सफ़र के बीच ये कैसा बदल गया मौसम
कि फिर किसी ने किसी की तरफ़ नहीं देखा
- मंज़र भोपाली
मौसम व्हाट्स अप स्टेटस
बदले हुए से लगते हैं अब मौसमों के रंग
पड़ता है आसमान का साया ज़मीन पर
- हमदम कशमीरी
सर्दी में दिन सर्द मिला
हर मौसम बेदर्द मिला
- मोहम्मद अल्वी
बदलते हुए मौसम Shayri,
सफ़र के बीच ये कैसा बदल गया मौसम
कि फिर किसी ने किसी की तरफ़ नहीं देखा
- मंज़र भोपाली
आज बहुत कम फूल खिले हैं
शायद मौसम बदल रहा है
- रहमान ख़ावर
मौसम हिंदी शायरी,
कितने मौसम बदल गए लेकिन
दिल वही दिल की आरज़ू है वही
- हसन आबिद
सच पूछिए तो इस की हमें ख़ुद ख़बर नहीं
मौसम बदल गया कि बदलने लगे हैं हम
- वाली आसी
Barish Mausam shayari in hindi,
अभी तो धुंध में लिपटे हुए हैं सब मंज़र
तुम आओगे तो ये मौसम बदल चुका होगा
- इफ़्तिख़ार आरिफ़
सारे मौसम बदल गए शायद
और हम भी संभल गए शायद
- अलीना इतरत
हिंदी शायरी मौसम स्टेटस,
सारा मौसम बदल चुका था फूल भी थे और आग भी थी
रात ने जब ये स्वांग रचाया चांद भी रूप बदलने लगा
- शमीम हनफ़ी