सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

निठल्लों के व्हाट्सएप ग्रुप Hindi Kahani Nithalo ke WhatsApp Group

Hindi Kahani Nithalo ke WhatsApp Group
Hindi Kahani Nithalo ke WhatsApp Group


हंसना भी एक तरह का संवाद है । तनाव को दूर करने में जो काम हंसी करती है , वह कोई दवाई नहीं कर सकती । जिंदगी की पहली शर्त तो यही है कि रोने के करोड़ों पल में हम हंसने का समय निकाल पाए या नहीं ? निठल्लों के व्हाट्सएप ग्रुप
प्रमोद ताम्बट



 वॉट्सएप ग्रुप आजकल इफरात में बढ़ चले हैं । इससे साबित होता है कि निठल्ले भी बड़ी तादात में बढ़ गए हैं । इन निठल्लों ने अपने - अपने व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे हैं और अपनी सल्तनतों की तरह वे रात दिन उन ग्रुपों की छाती पर सवार रहते हैं । एक ग्रुप से जी नहीं भरता तो चार - छह और ग्रुप तो बनाते ही हैं , साथ में आठ - दस अन्य व्हाट्सएप ग्रुपों में भी अपनी आवाजाही बनाए रखते हैं , ताकि निठल्लेपन के इस समय को हर ग्रुप में बराबर - बराबर काटा जा सके और व्हाट्सएप निठल्लेपन की समस्त गतिविधियों पर गिद्ध सी नजर भी बनाई रखी जा सके । ऐसे ही कुछ निठल्लों की व्हाट्सएप सल्तनत पर मैंने एक लघु शोध सा शुरू किया तो पता चला कि एक सल्तनत में तो एक निठल्ला रात तीन बजे से ही सक्रिय हो जाता है ।





जैसे उसे ग्रुप की चौकीदारी करने का महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया हो । तड़के 3 बजे उठकर अपने ग्रुप में आठ दस फूल - पत्तियों , देवी - देवताओं के चित्रों के साथ , गुडमार्निंग , सुप्रभात , सतश्री अकाल , चोरी की शेरो - शायरी , कविताएं आदि का मलबा उड़ेलकर फिर एक - एक कर सारे ग्रुपों में चक्कर लगाना चालू करके यही कचरा सभी जगह छोड़ आने के बाद तब वह चैन की सांस लेता है । किसी सुंदर निठल्ली का जन्मदिन हो , तो फिर तो पूछो ही मत । फूलों के गुच्छे , मिठाई के डिब्बे , चॉकलेट , केक , पेस्ट्री आदि के वर्चुअल गिफ्ट ग्रुप की बजाए व्यक्तिगत मैसेज में भेजकर फिर रिटर्न गिफ्ट का इंतजार करने बैठ जाता था ।




एडमिन यूं तो निठल्ला ही होता है , मगर अपने व्हाट्सएप ग्रुपों के काम से इतना ओवर लोडेड होता है कि बाकी निठल्लों को आश्चर्य होता है कि इतना सारा काम वह पता नहीं क्या खाकर कर लेता है । इधर - उधर से सामग्री उड़ा - उड़ाकर ग्रुप में डालना और फिर बाकी निठल्लों के कमेंट्स का इंतजार करना । कमेंट आया नहीं कि उसका जवाब खींचकर मारना । जवाब न आए तो जूता फेंक के मारना । संवाद के साथ - साथ वाद विवाद , प्रतिवाद , पैदा करना । गरम लोहे पर तुरंत चोट होनी चाहिए ।





अगर किसी ने निठल्ला कहकर पुकारा है तो तुरंत तू निठल्ला , तेरा बाप निठल्ला का प्रत्युत्तर पहुंच ही जाना चाहिए । चाहे शौचालय में हों , परंतु तब भी मोबाइल वहीं ले जाकर हमला - प्रतिहमला जारी रखना जरूरी है । ग्रुप के ऊपर पकड़ ढीली नहीं होनी चाहिए , चाहे कुछ भी हो जाए । कुछ ग्रुपों में कड़े अनुशासन का पालन करना बेहद जरूरी होता है । जो निठल्ला अनुशासन भंग करने का प्रयास करता है , उसको सजा दी जाती है । एडमिन निठल्ले का वश चले तो वह अनुशासनहीनता के लिए अन्य निठल्लों को देश निकाले की सजा दे दे , परंतु वह दया करके मात्र 2-3 दिनों या हफ्ता भर के लिए उसे ग्रुप से बाहर निकलने की सजा देकर काम चला लेता है । ग्रुप के किसी निठल्ले को बुरा मानने का अधिकार नहीं है ।






अगर खुदा न खास्ता कोई बुरा मान ही जाए तो उसे मनाने के लिए एक हाई पावर कमेटी टाइप का विशेष दल गठित किया जाता है , जिसमें ग्रुप के कुछ सीनियर निठल्ले शामिल किए जाते हैं , जो किसी भी सूरत में सदस्य को वापस लाने में माहिर होते हैं । एडमिन गलतियां - खामियां करने के लिए स्वतंत्र होता है । किसी निठल्ले ने एडमिन की गलती निकाल दी तो समझो ग्रुप में 9 रिक्टर स्केल का भूकंप आ जाएगा । फिर तो इस भूकंप के झटके कई दिन तक रुक - रुककर ग्रुप में लगते रहने हैं ।






एडमिन निठल्ला आठ - पंद्रह दिन तक बाकी सारे निठल्लों की गलतियां निकाल - निकालकर उन्हें खरी - रोटी सुनाता रहता है , जब तक कि वह गरीब हरसंभव प्लेटफार्म पर एडमिन से क्षमायाचना नहीं कर लेता । ग्रुप के बाकी निठल्लों की भूमिका को भी कोई कम करके नहीं आंका जा सकता । समय - समय पर हा हा , ही ही , ठी ठी , वाह - वाह , क्या बात - क्या बात , साधु - साधु करते रहकर ग्रुप का निठल्लापन बरकरार रखने का जिम्मा उनका होता है ।





साहित्यिक - सांस्कृतिक ग्रुपों में इसकी बानगी देखी जा सकती है । सारे निठल्ले एक - दूसरे की रचनाओं को बिना पढ़े लहालोट हुए जाते हैं । उनका वश चले तो वे अपने मोबाइल से व्हाट्सएप में घुसकर जिसकी रचना छपी है , उसके व्हाट्सएप से बाहर निकलकर उसे हार - फूल , मालाएं , शाल - श्रीफल आदि चढ़ा आएं । लगे हाथ आरती करके प्रसाद वितरण भी कर दें । लॉकडाउन में निठल्लों के हजारों नए - नए व्हाट्सएप ग्रुप कुकरमुत्तों की तरह उग आए थे । उन्होंने अपना निठल्लापन एक दूसरे से बांटने के लिए रात - दिन एक कर दिए । अब लॉकडाउन कुछ - कुछ खुलने लगा है ।







निठल्ले अपने - अपने काम में लगने लगे हैं । कई व्हाट्सएप ग्रुप अब ठंडे पड़ गए लगते हैं , मगर सदा के निठल्लों के व्हाट्सएप ग्रुपों में अब भी वही धमाचौकड़ी जारी है ।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...