हिम्-मत की 'उड़ान' पर कहे गए शेर |
Rafale Udaan par shayaro dhawara kahe gaya sher हिम्-मत की 'उड़ान' पर कहे गए शेर. Udaan shayari, udaan sher, rafale sher, rafale shayari,
उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
- नफ़स अम्बालवी
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है
- नफ़स अम्बालवी
Rafale Udaan Shayari Collection |
जितने ऊंचे ख़याल होते हैं
उतनी ऊंची उड़ान होती है
- हफ़ीज़ बनारसी
उतनी ऊंची उड़ान होती है
- हफ़ीज़ बनारसी
आसमां तक उड़ान है मेरी
मैं भला किस के हाथ आता हूं
- फ़रहान हनीफ़ वारसी
मैं भला किस के हाथ आता हूं
- फ़रहान हनीफ़ वारसी
फ़लक को छूने की ख़्वाहिश हज़ार दिल में लिए
कि सरगिरां है हमारी उड़ान भी हम भी
- नबील अहमद नबील
Rafael par sher
वाक़िफ़ कहां ज़माना हमारी उड़ान से
वो और थे जो हार गए आसमान से
- फ़हीम जोगापुरी
वो और थे जो हार गए आसमान से
- फ़हीम जोगापुरी
बहुत गर्द उड़ने लगी मेरे पीछे
अकेला ही मैं कारवां हो गया हूं
- ज़फ़र इक़बाल
अकेला ही मैं कारवां हो गया हूं
- ज़फ़र इक़बाल
Rafale par shayari,
अभी उड़ना है मुझ को आसमां तक
हुए जाते हैं पर बेताब मेरे
- इमरान शनावर
हुए जाते हैं पर बेताब मेरे
- इमरान शनावर