Hindi Shayari Mohammad Rafi Famous Filmy Sher | नग़मों से वो चुनिंदा शेर जिन्हें मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ मिली
Shayari Mohammad Rafi |
Hindi Shayari Mohammad Rafi Famous Filmy Sher. Mohammad rafi ka gana, mahammad rafi mp3 song, mohammad rafi death anniversary, mohammad rafi video song, mohammad rafi, famous singer, bollywood, filmy singer, filmy shayari, मोहम्मद रफ़ी के गाने, मोहम्मद रफ़ी mp3 ievsx, मोहम्मद रफ़ी पुण्यतिथि, मोहम्मद रफ़ी डेथ डेट, मोहम्मद रफ़ी वीडियो गानें, मोहम्मद रफ़ी, मशहूर गायक, बालीवुड, फिल्मी गायक, फिल्मी शायरी
इक दिल के टुकड़े हज़ार हुए, कोई यहाँ गिरा कोई वहाँ गिरा
बहते हुए आँसू रुक न सके, कोई यहाँ गिरा कोई वहाँ गिरा
- क़मर जलालाबादी
फिल्म- प्यार की जीत (1948)
दिल सुलगने लगा अश्क़ बहने लगे
जाने क्या-क्या हमें लोग कहने लगे
-फारुख़ कैसर
फिल्म- पारसमणि (1963)
बहते हुए आँसू रुक न सके, कोई यहाँ गिरा कोई वहाँ गिरा
- क़मर जलालाबादी
फिल्म- प्यार की जीत (1948)
गुज़रे हैं आज इश्क़ में हम उस मक़ाम से
नफ़रत सी हो गई है मुहब्बत के नाम से
- शकील बदायूंनी
फिल्म- दिल दिया दर्द लिया (1966)
नफ़रत सी हो गई है मुहब्बत के नाम से
- शकील बदायूंनी
फिल्म- दिल दिया दर्द लिया (1966)
दिल सुलगने लगा अश्क़ बहने लगे
जाने क्या-क्या हमें लोग कहने लगे
-फारुख़ कैसर
फिल्म- पारसमणि (1963)
आप ने सीखा है क्या दिल के लगाने के सिवा
आप को आता है क्या नाज़ दिखाने के सिवा
- राजा मेंहदी अली खान
फिल्म- नीला आकाश (1965)
आप को आता है क्या नाज़ दिखाने के सिवा
- राजा मेंहदी अली खान
फिल्म- नीला आकाश (1965)
तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम
- साहिर लुधियानवी
- फिल्म- प्यासा (1957)
कल रात ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गयी
लब थराथरा रहे थे मगर बात हो गयी
- शकील बदायूंनी
फिल्म-पालकी (1967)
दिल का सूना साज़ तराना ढूँढेगा
तीर-ए-निगाह-ए-नाज़ निशाना ढूँढेगा
- असद भोपाली
फिल्म- एक नारी दो रूप (1973)
तीर-ए-निगाह-ए-नाज़ निशाना ढूँढेगा
- असद भोपाली
फिल्म- एक नारी दो रूप (1973)
कोई सागर दिल को बहलाता नहीं
बेख़ुदी में भी करार आता नहीं
- शकील बदायूंनी
फिल्म- दिल दिया दर्द लिया (1966)
तुझे प्यार करते हैं, करते रहेंगे
के दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे
- हसरत मोहानी
फिल्म- अप्रैल फूल (1964)
चले आज तुम जहां से, हुई ज़िंदगी पराई
तुम्हें मिल गया ठिकाना, हमें मौत भी न आई
- शकील बदायूंनी
फिल्म- उड़न खटोला (1955)
तुम्हें मिल गया ठिकाना, हमें मौत भी न आई
- शकील बदायूंनी
फिल्म- उड़न खटोला (1955)
तुझे भूल जाऊँ ये मुमकिन नहीं है
कहीं भी रहूँ मेरा दिल तो यहीं है
- हसरत मोहानी
-फिल्म- अप्रैल फूल (1964)
सूनी हैं दिल की राहें, खामोश हैं निगाहें
नाकाम हसरतों का उठने को है जनाज़ा
- शकील बदायूंनी
फिल्म- उड़न खटोला (1955)
अगर मर गया रूह आया करेगी
तुझे देख कर गीत गाया करेगी
- हसरत मोहानी
फिल्म- अप्रैल फूल (1964)
तुझे देख कर गीत गाया करेगी
- हसरत मोहानी
फिल्म- अप्रैल फूल (1964)
कितनी राहत है दिल टूट जाने के बाद
ज़िदगी से मिले मौत आने के बाद
- शमीम जयपुरी
रंग और नूर की बारात किसे पेश करूं
ये मुरादों की हंसी रात किसे पेश करूं
- साहिर लुधियानवी
फिल्म- ग़ज़ल (1964)
मैंने जज़्बात निभाए हैं उसूलों की जगह
अपने अरमान पिरो लाया हूँ फूलों की जगह
- साहिर लुधियानवी
फिल्म- ग़ज़ल (1964)
अपने अरमान पिरो लाया हूँ फूलों की जगह
- साहिर लुधियानवी
फिल्म- ग़ज़ल (1964)
कभी ख़ुद पे, कभी हालात पे रोना आया
बात निकली, तो हर इक बात पे रोना आया
- साहिर लुधियानवी
फिल्म- हमदोनों (1961)
कौन कहता है कि चाहत पे सभी का हक़ है
तू जिसे चाहे, तेरा प्यार उसी का हक़ है
- साहिर लुधियानवी
फिल्म- ग़ज़ल (1964)
ज़िन्दगी आज मेरे नाम से शर्माती है
अपने हालत पे मुझे खुद भी हंसी आती है
- शकील बदायूंनी
फिल्म- सन् ऑफ इंडिया (1962)
अपने हालत पे मुझे खुद भी हंसी आती है
- शकील बदायूंनी
फिल्म- सन् ऑफ इंडिया (1962)
राह चलते हुए कुछ सोच के रुक जाता हूँ
हर कदम पे कोई भूली हुई याद आती है
- शकील बदायूंनी
हर कदम पे कोई भूली हुई याद आती है
- शकील बदायूंनी