Short Story जीवन में सफल होने का प्रभावी तरीका यह है कि प्रेम सबसे करो , भरोसा कुछ ही लोगों पर करो और अहित किसी का भी न करो । हर आदमी अपने जीवन को सबसे अधिक मूल्यवान मानता है । लेकिन मूल्यवान आदमी के लिए आत्मसम्मान की कीमत अपने जीवन से भी अधिक होती है ।
यह जीवन एक रंगमंच है , और तमाम स्त्री - पुरुष इस रंगमंच के अभिनेता हैं , जिनके मंच पर आने और मंच से जाने के निर्दिष्ट रास्ते हैं । और एक आदमी अपने जीवन में कई तरह की भूमिकाएं निभाता है । हम यह तो जानते हैं कि हम कौन हैं , लेकिन यह नहीं जानते कि क्या होंगे । भाग्य पर भरोसा करना ठीक नहीं । हमारी किस्मत आसमान में चमकते सितारों में नहीं , अपने आप में निहित है ।
जीवन में सफल होने का तरीका यह है कि प्रेम सबसे करो , भरोसा कुछ ही लोगों पर करो और अहित किसी का न करो । इस दुनिया में अच्छा या बुरा कुछ नहीं होता , बल्कि हमारे विचार उन्हें अच्छा या बुरा बनाते हैं । जीवन एक आश्चर्य है । अपने जीवन को छोटा ही रहने दें , अन्यथा शर्म उससे बड़ी हो जाएगी । कुछ लोग ऐसे भी होते हैं , जो अपने पापों के कारण ऊपर उठते हैं , जबकि गुण भी बहुत से लोगों को नीचे गिरा देते हैं । शैतानों पर विश्वास नहीं कर सकते , वे अपनी इच्छा पूरी करने के लिए धर्मग्रंथों का भी हवाला दे सकते हैं ।
यह जीवन एक चलती हुई छाया है , यह मूर्ख द्वारा कही गई एक कहानी है , जिसमें शोर - शराबा तो बहुत है , लेकिन वास्तविकता में देखें , तो इसका महत्व कुछ भी नहीं है । हमारे जीवन की अवधि बहुत छोटी होती है , लेकिन इस अवधि को बिताने की प्रक्रिया बहुत लंबी है । दवा के जरिये जीवन भले ही थोड़ा लंबा खिंच जाए , लेकिन याद रखना चाहिए कि मौत के शिकंजे से तो डॉक्टर भी नहीं बच सकते । डरपोक आदमी अपनी मृत्यु से पहले कई बार मरता है , जबकि बहादुर आदमी की मौत एक ही बार होती है ।
हर आदमी अपने जीवन को सबसे मूल्यवान मानता है , लेकिन मूल्यवान आदमी के लिए आत्मसम्मान की कीमत जीवन से अधिक है । संतोष ही मेरा मुकुट है , राजा ऐसे मुकुट का आनंद शायद ही कभी उठाते हों । गरीब लेकिन संतुष्ट आदमी ही वास्तव में अमीर है । पैदा होते ही इस एहसास के कारण हम रोते हैं कि मूों के विशाल मंच पर हमारा आगमन हुआ है ।
कुछ लोग जन्म से ही सन शा महान होते हैं , कुछ लोग अपने जीवन में महानता अर्जित करते हैं , जबकि कुछ लोगों पर महानता थोप दी जाती है । प्रेम आंखों से नहीं , मस्तिष्क से देखता है । लेकिन सच्चे प्रेम का रास्ता कभी आसान नहीं होता । खूबसूरत चेहरे के बजाय दयालु स्त्री ही मेरा प्रेम पाने की हकदार है । स्त्रियां पतियों के सिवा कुछ नहीं जानती , पति मिल जाने के बाद वे सब कुछ मांगने लगती हैं । अगर तुम . प्रेम की वाणी बोलना चाहते हो , तो धीरे बोलो । बगैर विचारों के शब्द महत्वहीन होते हैं । वह प्रेम प्रेम नहीं , जो अवसर मिलने पर अपना विकल्प ढूंढ लेता है ।
अगर संगीत प्रेम का पोषण है , तो गाना ही श्रेयस्कर है । जिस मनुष्य के जीवन में संगीत नहीं है और जो संगीत की धुन से आकर्षित नहीं होता , वह अपराधी है । प्रकृति का एक स्पर्श इस दुनिया को कितना खूबसूरत बना देता है । झूठ और धोखाधड़ी अन्याय है , ईश्वर ने आपको एक चेहरा दिया है , आप अलग से एक और चेहरा लगा रहे हैं ।
विपत्ति कभी अकेले नहीं आती , वह झुंड में चलती है । इस दुनिया में धैर्यहीन आदमी से बेचारा और कोई नहीं है , उसे नहीं मालूम कि घाव डॉक्टर की डिग्री से नहीं , धीरज से ही भरते हैं । सबसे खतरनाक वह लालच होता है , जो हमें पाप की ओर धकेल देता है । सज्जन आदमी को न कभी कर्ज लेने वाला बनना चाहिए , न कर्ज देने वाला ।
आ के