Jokes latest hindi funny jokes majedar chutkule पप्पू ने सुनाया रहीम का ऐसा दोहा...पढ़िए मजेदार जोक्स
दिल से
ऐसी भी क्या जिंदगी घोंसला बनाने में हम यूं मशगूल हो गए ...
कि उड़ने के पंख भी हैं ये भी भूल गए ...
रिश्ते
रिश्ते खराब होने की एक वजह यह भी है
कि लोग अक्सर टूटना पसंद करते हैं पर झुकना नहीं ।
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
परेशान पति - अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,
पहले फ्रेश तो होने दो।
पत्नी - मैं भी तो दिनभर अकेली थी,
तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं...!!!
टीचर- रहीम का कोई भी एक दोहा
सुनाओ…!!
पप्पू- सर मुझे नहीं आता...
टीचर- तुम्हें जितना आता है, उतना ही
सुना दो…!!
पप्पू- कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं
बाद में क्वार्टर पिलाने से क्या फायदा।
.
टीचर: बैठ जा, ड्यूटी के समय मन भटका रहा है।
जिधर भी जाओ किस्से हैं बीवी के...
.
कोई ला के रो रहा है...
.
और...
.
कोई लाने के लिए रो रहा है...!!!
पत्नी - प्लीज मेरी तरफ मुंह करके सो जाओ ना,
मुझे डर लग रहा है!
.
.
पति - अच्छा, बस अपनी ही चिंता है,
मैं भले ही डर-डर के मर जाऊं...!!!
आजकल की मोहब्बत भी कमाल है...
.
मिल जाए तो बल्ले-बल्ले...
.
और...
.
नहीं मिले तो अगले मोहल्ले...!!!
अगर 35-36 की उम्र तक तुम
किसी के बाबू-शोना नहीं बन पाए हो...
.
तो...
.
समझ लो सिर्फ
जनगणना के लिए ही पैदा हुए हो...!!!
एक मच्छर परेशान बैठा था,
.
दूसरे ने पूछा - भाई क्या हुआ तुझे?
.
पहला बोला - यार गजब हो रहा है।
.
चूहेदानी में चूहा,
.
साबुनदानी में साबुन,
.
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।
पत्नी - आप मुझे बार-बार
सॉरी मत बोला करो...!
पति - क्यों?
पत्नी - क्योंकि मेरा लड़ने का सारा
मूड ही खराब हो जाता है...!!!