Samsung Galaxy Z Flip 5G Price |
Samsung galaxy z flip 5g, samsung galaxy z flip, foldable phone, tech news in hindi, samsung galaxy z flip 5g price, samsung galaxy z flip price,
सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल फोन बाजार में आने को तैयार है। खबर है कि Samsung Galaxy Z Flip 5G को 22 जुलाई को चीन में लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन के लॉन्चिंग की जानकारी चाइनीज सोशल मीडिया एप Weibo पर मिली है। इससे पहले गैलेक्सी जेड फ्लिप 5जी को TENAA की वेबसाइट पर देखा गया था।
Samsung galaxy z flip price |
Samsung galaxy z flip mobile, samsung galaxy z flip 5g price in india,
samsung, samsung mobile, samsung foldable phone, Technology News in
Hindi, Gadgets News in Hindi,
अभी तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Flip 5G को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्लस प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। इससे पहले फोन की लॉन्चिंग का एक पोस्टर GizmoChina पर दिखा था जिसके मुताबिक इस फोन की कीमत 108,999 रुपये होगी।
वहीं दूसरी तरफ उम्मीद की जा रही है कि Samsung Galaxy Z Flip का 5G वेरियंट पांच अगस्त को आयोजित होने वाले अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च होगा, लेकिन पोस्टर को देखें तो इस फोन को पहले चीन में पेश किया जाएगा।
Samsung Galaxy Z Flip 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि Galaxy Z Flip 5G को पहले TENAA पर देखा जा चुका है। इस साइट पर लिस्टिंग के मुताबिक इस फोन डुअल बैटरी है जिसकी कुल क्षमता 3204mAh होगी। साथ ही पहले वाले वेरियंट की तरह ही इस फोन में भी डुअल स्कीन होगी।
Samsung galaxy z flip 5g price in india,
samsung, samsung mobile, samsung foldable phone, Technology News in
Hindi, Gadgets News in Hindi, samsung galaxy z flip mobile,
फोन को 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी जेड फ्लिप 5जी में सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, जबकि रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 12 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल के दो लेंस होंगे।