Jokes: Father and Son Funny Jokes Husband Wife What And Fb Jokes श्यामलाल : डॉक्टर साहब , मैं चश्मा लगाकर पढ़ सकूँगा न ?
Jokes Husband Wife What And Fb Jokes |
हंसी - मजाक (Joke) से दिल और दिमाग का बोझ कम होता है । खुश रहने से आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आप अपने चारों ओर खुशियां बांटते हैं ।
2020 के लिए अब एक ही लक्ष्य शेष है ...
किसी भी तरह टीके आने तक टिके रहना ।
पिता : बेटा , जरा मेरे जूते लाना ।
बेटा : पिताजी , जूता एक लाना है या दोनों ।
पिता : पहले तो दोनों की जरूरत थी ,
अब तो तू एक ही लेकर आ ।
प्रश्न : लड़कियां पराया धन होती हैं , पर लड़के क्या होते हैं ।
उत्तर : ऐसे चोर , जिनकी नजरें हमेशा पराए धन पर ही लगी रहती हैं ।
व्हॉट्सएप जोक
श्यामलाल : डॉक्टर साहब , मैं चश्मा लगाकर पढ़ सकूँगा न ?
डॉक्टर : हां बिल्कुल ।
श्यामलाल : फिर ठीक है , वरना अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है भला ।
व्हॉट्सएप जोक
सदियों से जो बदनामी का बोझ ढो रही है
आज वो ही सबके हाथ धो रही है ।
डब्ल्यूएचओ का हाल देखते हुए लगता है
कि लोग मास्क पहनते रह जाएंगे
और ये लोग किसी दिन बोल देंगे
कि कोरोना खोपड़ी छेदकर अंदर घुस सकता है ।
सैनिटाइजर और साबुन मलते - मलते पैसे वाली लकीर मिटती दिख रही है ...
और न मलूं तो उम्र वाली ।
भरे बाजार देखता हूं तो लगता है
कि कोरोना दुनिया में आया ही नहीं ...
और न्यूज चैनल देखू तो लगता है
कि अब कोई जिंदा बचेगा ही नहीं ...
बड़ी विचित्र स्थिति है ।
कहते हैं कि आदमी गलती करके ही सीखता है ।
कृपया ध्यान दीजिए , सिर्फ आदमी ... औरतें नहीं ।
कल क्या होगा , किसी को नहीं पता ।
इसलिए अपने चैट और मैसेज डिलीट करके सोएं ।
ऐसा न हो कि बाद में लोग बोले- ' ऐसे लगते तो नहीं थे ।
व्हॉट्सएप ज्ञान
जरूरी नहीं हमेशा बुरे कर्मों की वजह से ही दर्द सहने को मिले ...
कई बार हद से ज्यादा अच्छे होने की कीमत भी चुकानी पड़ती है ...
पत्नी : शादी होने के बाद
पति - पत्नी सबसे पहले मंदिर ही क्यों जाते हैं ?
पति : यह पूछने कि हे भगवान , इसके साथ जोड़ी बनाने के लिए क्या हम ही मिले थे ।