पति ने इंस्पेक्टर से कही ऐसी बात, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Jokes Memo Funny Jokes Husband Wife Jokes Latest Hindi Jokes पति ने इंस्पेक्टर से कही ऐसी बात, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
जज - इस उम्र में लड़की छेड़े हो, माफ करने लायक नहीं हो!
80 साल का बूढ़ा बोला - साहब मेरी भी तो सुनिए!
जज - कोई 20-22 साल के लड़के नहीं हो जो
तुम्हारी बात सुनी जाए!
बूढ़ा - साहब, ये 60 साल पुराना केस है,
जिसको छेड़ा था अब तो वो भी अपने पोते के साथ आई है...!!!
बुजुर्ग पति-पत्नी अदालत में तलाक के लिए गए...
जज ने पूछा - इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप?
.
महिला बोली - जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।
.
जज ने पूछा - वो कैसे?
.
महिला ने कहा - इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं...
और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो ये अपने कान की मशीन निकाल देते हैं...!!!
latest jokes in hindi
महिला - मेरे पति एक हफ्ते से गायब हैं...
.
पुलिस - उनकी कोई निशानी है?
.
महिला - जी ये चुन्नू छह साल का
और ये मुन्नू चार साल का है...!!!
संता - बाबा, मैं अपनी गलतियों के बारे में कैसे जान सकता हूं?
.
.
.
बाबा - वत्स, तुम अपनी बीवी को बस उसकी एक गलती बता दो,
उसके बाद तो वो तुम्हारी ही नहीं बल्कि
तुम्हारे परिवार की भी गलतियां गिना देगी...!!!
binod meme जोक्स इन हिंदी,
देर रात एक पति-पत्नी पार्टी से लौट रहे थे,
रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी और तलाशी लेने लगें!
गाड़ी के कागजात वगैरह चेक करने के बाद
इंस्पेक्टर ने पत्नी की ओर इशारा करते हुए पति से पूछा-
ये मोहतरमा कौन हैं?
पति - मेरी पत्नी है...
इंस्पेक्टर - कोई सबूत है आपके पास जो यह सिद्ध कर सके
कि ये आपकी पत्नी है...?
पति पहले तो दो मिनट के लिए सोच में पड़ गया,
फिर गाड़ी से उतरकर इंस्पेक्टर को एक ओर ले जाकर
धीरे से बोला- सर, अगर आप किसी तरह यह सिद्ध कर दें
कि ये औरत मेरी पत्नी नहीं है, तो मैं अपना 25 लाख का बंगला
आपके नाम कर दूंगा!
इंस्पेक्टर साहब वहीं बेहोश...
सच्ची बात...
अपने हाथ में फोन हो तो
खाना खाने में एक घंटा लगता है...
.
और...
.
अपना फोन किसी दूसरे के हाथ में हो तो
खाना खाने में महज दो मिनट ही लगते हैं...!!!