4th Generation Ipad Air Launched | Apple का नया iPad Air हुआ लॉन्च, जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ मिलेगी सुपरफास्ट स्पीड
Apple Launched Its 4th Generation Ipad Air, Know It's Specifications And Price
Apple 4th Generation Ipad Air |
हिंदी शायरी एच: Apple (एप्पल) ने अपने iPad Air को अपडेट कर दिया है। इसमें नया डिजाइन, बड़ा डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर शामिल किया गया है। नए iPad Air (चौथे जनरेशन) में कई फीचर्स iPad Pro से लिए गए हैं। एप्पल ने अपने iPad Air को पांच कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इनमें सिल्वर, स्पेस ग्रे, रोज गोल्ड, ग्रीन और स्काई ब्लू शामिल हैं।
वाई-वाई 64GB मॉडल की कीमत 54,900 रुपये है। जबकि, 256GB मॉडल की कीमत 68,900 रुपये है। कंपनी ने सेलुलर 64GB मॉडल की कीमत 66,900 रुपये रखी है, जो 256GB मॉडल के लिए 80,900 रुपये तक जाती है। अमेरिका में, वाई-फाई और सेलुलर के लिए शुरुआती कीमतें क्रमशः 599 और 729 यूएस डॉलर हैं। बता दें कि कंपनी इसकी बिक्री अक्टूबर महीने में शुरू करेगी।
iPad Air: डिस्पले
नए iPad Air का डिजाइन कई मायनों में पुराने जनरेशन जैसा ही है। लेकिन इसमें 10.5 इंच की स्क्रीन के बजाय बिना फिजिकल होम बटन वाला 10.9 इंच का बड़ी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फेस आईडी कैमरों के बजाय अभी भी एक टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साइड्स फ्लैट है, जो देखने में इसे मौजूदा iPad Pro जैसा ही बनाते हैं। एप्पल ने इसमें बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 2360x1640 पिक्सल है। इसके डिस्प्ले में फुल एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग की गई है।
iPad Air: परफॉर्मेंस
iPad Air (4th Gen) में नया Apple A14 बायॉनिक प्रोसेसर दिया गया है, जिससे पहले के मुकाबले इसमें 40 फीसदी ज्यादा बेहतर सीपीयू परफॉर्मेंस मिलेगा। इसके अलावा पिछले जनरेशन की तुलना में इसमें 30 फीसदी ज्यादा फास्ट ग्राफिक्स मिलेगा।
एप्पल ने इसमें इंडस्ट्री का पहला 5nm का मैन्युफेक्चरिंग प्रोसेसर दिया है, जिससे इसके A14 Bionic SoC में 11.8 बिलियन ट्रांजिस्टर्स को फिट किया गया है। इससे पिछले वर्जन के मुकाबले नए डिवाइस में बेहतर इफिशियंसी मिलेगी।
iPad Air: फीचर्स
दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टीरियो स्पीकर, 7-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा, और iPad प्रो के समान 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यूजर्स इसके फ्रंट कैमरा से लो-लाइट में भी 1080 पिक्सल की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। वहीं, इसके रियर कैमरे से 4K रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें चार्ज और स्टोर करने के लिए एक मैग्नेटिक कनेक्टर दिया गया है।