श्रद्धा कपूर हिंदी शायरी एच |
Hindishayarih: महाराष्ट्र के बाकी शहरों के मुकाबले मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से नीचे आ रही है। नागपुर, ठाणे और पुणे के मुकाबले मुंबई में हालात बेहतर होते देख सामान्य जन के अलावा अब फिल्मी सितारे भी घरों से बाहर चहकने लगे हैं। गुरुवार को अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की खास अदाएं घर के बाहर निकलते समय कैमरे में कैद हो गईं।
श्रद्धा कपूर हिंदी शायरी एच |
गुरुवार की शाम अपने एक मित्र से मिलने निकली श्रद्धा कपूर के घर से बाहर आने की भनक सारे कैमरापर्सन्स को मिनटों में हो गई। जो उनके घर के नजदीक थे वे सबसे पहले पहुंचे। बाद में आने वालों को उनके फोटो खींचने का मौका थोड़ी देर से मिला।
श्रद्धा कपूर हिंदी शायरी एच फोटो |
लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक 4 में भी श्रद्धा कपूर और तमाम दूसरे सितारे घरों पर ही वक्त बिता रहे हैं। श्रद्धा कपूर गुरुवार को किसी जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलीं। और, उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि इस दौरान वह मास्क लगाए रहें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करती रहें।
श्रद्धा कपूर हिंदी शायरी एच पिक्चर |
जाते मॉनसून का फेवरिट कलर ब्लू पहनकर निकलीं श्रद्धा कपूर ने डेनिम ऑन डेनिम स्टाइल को यहां फॉलो किया है। नीली डेनिम और डेनिम का ही नीला लॉन्ग कोट उनकी टी शर्ट के साथ यहां खूब जम रहा है। काले सफेद स्नीकर्स के साथ श्रद्धा ने अपना लुक पूरा ट्रेंडी रखा।
श्रद्धा कपूर हिंदी शायरी एच पिक्चर |
श्रद्धा कपूर इन दिनों निर्माता निर्देशक लव रंजन की उस फिल्म की तैयारियों में जुटी हैं, जिसमें उनके हीरो रणबीर कपूर हैं। हाल ही में उनकी सुशांत सिंह राजपूत के साथ बनी फिल्म 'छिछोरे' को एक साल पूरा हुआ है। श्रद्धा कपूर की शादी की अफवाहें इस बीच खूब उड़ती रही हैं, लेकिन उनके पिता शक्ति कपूर ने ये साफ कर दिया है कि श्रद्धा अभी कम से कम तीन चार साल शादी नहीं करन जा रहीं।