Amazon One Biometric Payments Launched Lets You Pay By Hand-waving |
Amazon biometric payment अमेजन ने एक नए बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम को लॉन्च करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है। अमेजन के इस बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम की खासियत यह है कि आप सिर्फ हाथ दिखाकर किसी भी तरह का पेमेंट कर सकते हैं। अमेजन के इस पेमेंट सिस्टम से ऑफिस और स्टेडियम में एंट्री की राह भी आसान होगी।
Amazon biometric device
अमेजन ने इसे अमेजन वन नाम दिया है जिसके जरिए आसानी से कॉन्टेक्टलेस पेमेंट की जा सकेगी। इसके अलावा किसी गेट पर यह गेट पास का भी काम करेगा। अमेजन इसका इस्तेमाल वाशिंगटन के अपने रिटेल स्टोर्स में करेगी। अमेजन के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि यह सिस्टम लोगों के लिए फास्ट, सिक्योर और विश्वसनीय साबित होगा।
ये भी पढ़ें Realme Narzo 20
Amazon One किसी भी तरह के पेमेंट के लिए हथेलियों का इस्तेमाल करता है। एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद आप सिर्फ हाथ दिखाकर पेमेंट कर सकेंगे। अमेजन ने कहा कि उसके स्टोर्स में जल्द ही इस सिस्टम को इंस्टॉल किया जाएगा। इसका फायदा यह होगा कि आपको किसी तरह के कार्ड को लेकर शॉपिंग करने जाने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी का कहना है कि अपने इस नए सिस्टम के लिए वह ग्राहकों से फीडबैक ले रही है।
biometric payment system
बता दें कि अमेजन से पहले चीन में अलीपे ने स्माइल टू पे सिस्टम पेश किया है। इस सिस्टम के तहत आईपैड की साइज की एक डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है जिसके जरिए यूडर्स चेहरा दिखाकर पेमेंट कर सकते हैं, हालांकि इस तरह के बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम के साथ प्राइवेसी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि इस तरह के सिस्टम से हैकर्स की राह आसान रहेगी।