Bank of India 214 Vacancies 2020 : बैंक ऑफ इंडिया में 214 भर्तियां जल्दी करे , 30 सितंबर तक करें आवेदन | Hindishayarih
Bank of India office
Recruitment
Bank of India 214 Vacancies 2020 : बैंक ऑफ इंडिया में 214 भर्तियां जल्दी करे , 30 सितंबर तक करें आवेदन Bank of India Officers Recruitment 2020 Bank of India 214 Vacancies bank Grade IV Officers Bank of India risk manager recruitment
BOI Recruitment 2020: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर व मैनेजर समेत कई सीनियर पदों पर 214 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए bankofindia.co.in पर जाकर 30 सितंबर, 2020 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। रिक्तियों में इकोनॉमिस्ट की 4 वैकेंसी, स्टैटिशियन की 2, रिस्क मैनेजर की 9, क्रेडिट एनालिस्ट की 60, क्रेडिट ऑफिसर की 79, आईटी (फिनटेक) की 30, आईटी (डाटा एनालिस्ट) की 12, आईआईटी (इंफॉर्मेशन सिक्योरटी) की 8 और टेक अप्रेजल की 10 वैकेंसी है।
Bank of India office
Recruitment 2020
सभी पदों के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। इससे जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष और ओबीसी की तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
boi
recruitment आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी - 850 रुपये
आरक्षित वर्ग - 175 रुपये
ऑनलाइन टेस्ट में 175 प्रश्न होंगे जिन्हें 150 मिनट में हल करना होगा। इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से 50-50 प्रश्न होंगे। इसमें बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े प्रश्न भी आएंगे। शेष 75 प्रश्न प्रोफेशनल नॉलेज से होंगे।
Bank of India Officers Recruitment 2020 चयन
ऑनलाइन लिखित परीक्षा और/या पर्सनल इंटरव्यू/जीडी। आवेदन की संख्या पर निर्भर करेगा कि ऑनलाइन लिखित परीक्षा भी होगा या सिर्फ इंटरव्यू/जीडी होगा। अगर ऑनलाइन टेस्ट होता है तो ऑनलाइन एग्जाम व इंटरव्यू का वेटेज 80:20 का होगा। उम्मीदवार का फाइनल सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट व इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा।
पूरा नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें