रोजाना दही का फेशियल-वापस लाएगा चेहरे का खोया हुआ |
हिन्दी शायरी एच : Everyday Curd Facial, Back Glow On Your Face | रोजाना दही का फेशियल-वापस लाएगा चेहरे का खोया हुआ
चेहरे की रंगत धूल-मिट्टी और धूप से हल्की पड़ जाती है। ऐसे में उसे जरूरत होती है अतिरिक्त देखभाल की। अगर आपको लगता है कि केवल महंगे पार्लर से ही चेहरे की खोई रंगत वापस पाई जा सकती है। तो आप गलत हैं, घर के कुछ घरेलू नुस्खों से भी मंहगे फेशियल जैसी दमक चेहरे पर वापस आ सकती है। इसके लिए बस दही की जरूरत होगी। वैसे तो दही सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है और इसका सेवन बढ़िया होता है। वहीं चेहरे पर भी लगाने से भी त्वचा की बहुत सारी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। तो चलिए जानें दही का इस्तेमाल फेशियल के रूप में कैसे करें।
Dahi |
हर त्वचा के लिए है फायदेमंद
दही की खासियत है कि ये ऑइली से लेकर ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड एक्ने को दूर करने के काम आता है। अगर आप ध्यान दें तो पाएंगे कि यहीं तत्व एक्ने को दूर करने वाली क्रीम में भी मिला होता है। तो दही को चेहरे पर इस्तेमाल करिए और निखरी त्वचा की मालकिन बन जाइए।
Beauty tips hindi samachar
क्लींजर के तौर पर |
क्लींजर के तौर पर
दही को केवल साधारण से क्लींजर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बस दो चम्मच दही लेकर इसे पूरे चेहरे पर लगाकर दो से तीन मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए कॉटन से पोछ दें। ऐसा करने से चेहरे पर जमीं गंदगी, पसीना और धूल-मिट्टी की परत साफ हो जाएगी। त्वचा की रंगत निखरना शुरू कर देगी।
नेचुरल स्क्रब |
Latest Beauty tips news in hindi
नेचुरल स्क्रब
स्क्रब करने से चेहरे की त्वचा के अंदर तक जमीं गंदगी साफ हो जाती है और पोर्स खुल कर सांस लेने लगते हैं। दही के जरिए त्वचा को साफ करना है तो चावल के आटे में एक चम्मच दही मिलाकर स्क्रब बना लें। इसके बाद इसे हल्के हाथों से चेहरे को मसाज दें। ऐसा करने से त्वचा की डेड स्किन की परत उतर जाएगी और त्वचा को दही का पोषण भी मिलेगा।
Beauty tips news in hindi
फेस पैक
चेहरे को अंदर से साफ करने के लिए और मॉइश्चर देने के लिए फेस पैक बहुत जरूरी होता है। दही को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। जब ये अच्छी तरह से सूख जाए तो पानी से साफ कर लें। मुल्तानी मिट्टी चेहरे को ग्लो देने में मदद करती है।