dil shayari 2 line |
Haal E Dil Shayari 2 Line Collection दिल को छू लेने वाली शायरी dil shayari hindi haal e dil shayari haal e dil shayari 2 line dard e dil shayari dil ko chu lene wali shayari dil e nadan shayari dil shayari images dil shayari photo dil shayari 2 line
उसे समझने का कोई तो रास्ता निकले
मैं चाहता भी यही था वो बेवफ़ा निकले
-वसीम बरेलवी
हाल-ए-दिल हम भी सुनाते लेकिन
जब वो रुख़्सत हुआ तब याद आया
-नासिर काज़मी
हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते हैं
उम्रें बीत जाती हैं दिल को दिल बनाने में
- बशीर बद्र
दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे
- दाग़ देहलवी
तुम ज़माने की राह से आए
वर्ना सीधा था रास्ता दिल का
- बाक़ी सिद्दीक़ी
दिया ख़ामोश है लेकिन किसी का दिल तो जलता है
चले आओ जहाँ तक रौशनी मा'लूम होती है
- नुशूर वाहिदी
दिल शायरी दिल शायरी हिंदी दर्द ए दिल शायरी दिल ए नादां शायरी दिल शायरी इमेज दिल शायरी फोटो दिल शायरी 2 लाइन दिल को छू लेने वाली शायरी
आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं
- साहिर लुधियानवी
जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई
- शकील बदायुनी
अभी राह में कई मोड़ हैं कोई आएगा कोई जाएगा
तुम्हें जिस ने दिल से भुला दिया उसे भूलने की दुआ करो
- बशीर बद्र
फ़क़त निगाह से होता है फ़ैसला दिल का
न हो निगाह में शोख़ी तो दिलबरी क्या है
- अल्लामा इक़बाल
दिल में न हो जुरअत तो मोहब्बत नहीं मिलती
ख़ैरात में इतनी बड़ी दौलत नहीं मिलती
- निदा फ़ाज़ली
दिल पर दस्तक देने कौन आ निकला है
किस की आहट सुनता हूँ वीराने में
- गुलज़ार
दिल पे आए हुए इल्ज़ाम से पहचानते हैं
लोग अब मुझ को तिरे नाम से पहचानते हैं
- क़तील शिफ़ाई
आरज़ू तेरी बरक़रार रहे
दिल का क्या है रहा रहा न रहा
- हसरत मोहानी
ज़ख़्म कहते हैं दिल का गहना है
दर्द दिल का लिबास होता है
- गुलज़ार
दिल से तो हर मोआमला कर के चले थे साफ़ हम
कहने में उन के सामने बात बदल बदल गई
- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
दिल तो मेरा उदास है 'नासिर'
शहर क्यूँ साएँ साएँ करता है
-नासिर काज़मी
ये दिल का दर्द तो उम्रों का रोग है प्यारे
सो जाए भी तो पहर दो पहर को जाता है
- अहमद फ़राज़