Hina Khan Tina Dutta To Debolina Bhattacharya Wear Bold Dresses In Real Life टीवी की संस्कारी जिन्हें रियल लाइफ में पसंद है बेहद बोल्ड कपड़े Tina dutta, hina khan, surbhi jyoti, surbhi chandna, देवोलीना
टीवी इंड्स्ट्री की कई सारी एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर बहुओँ का किरदार निभा चुकी हैं। इन किरदारों में वो इतने संस्कारी रूप में नजर आती हैं कि दर्शक इनके फैन हो जाते हैं। स्मॉल स्क्रीन पर छह मीटर की लंबी साड़ी और परंपरागत कपड़ों में नजर आने वाली ये एक्ट्रेस असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं और अक्सर ही शार्ट्स, मोनोकोनी, बिकनी जैसी ड्रेस में तस्वीरें खिंचवाती नजर आ जाती हैं। तो चलिए देखें इन आदर्श बहुओं की रियल लाइफ ग्लैमरस तस्वीरें।
हिना खान |
हिना खान
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सीधी-सादी और संस्कारी बहु का किरदार निभाने वाली हिना खान ने जब पहली बार रियल लाइफ में अपना बोल्ड लुक दिखाया था तो फैंस भी हैरान रह गए थे। फिलहाल हिना खान ने टीवी सीरियल को छोड़ बड़े पर्दे का रुख कर लिया है। इसके साथ ही अब उनका ग्लैमरस लुक दिखना आम बात हो गई है।
देवोलीना भट्टचार्या
साथ निभाना साथिया की सीधी-सादी संस्कारी बहु के किरदार में देबोलिना को फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं उनकी साड़ी और ज्वैलरी की भी फैन रहती थीं लड़कियां। लेकिन पर्दे पर हमेशा भारी भरकम गहनों से लदी रहने वाली गोपी बहू को असल जिंदगी में बोल्ड कपड़े बेहद पसंद हैं और वो कई बार ग्लैमरस लुक में फैंस को हैरान कर चुकी हैं।
टीना दत्ता |
टीना दत्ता
वहीं सीरियल उतरन की इच्छा के किरदार में फैंस का दिल जीतने वाली टीना दत्ता का भी बोल्ड लुक फैंस के गले नहीं उतरा था और लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया था। वहीं कुछ लोगों को टीना का ये ग्लैमरस अंदाज काफी भाया था। छोटे पर्दे पर ये एक्ट्रेस भले ही भारी-भरकम गहनों और साड़ी में नजर आएं। लेकिन असल जिंदगी में ये बोल्ड लुक से परहेज नहीं करती हैं।
सुरभि ज्योति |
सुरभि ज्योति
सुरभि ज्योति फिलहाल नागिन सीरियल में अपने किरदार से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। वहीं नागिन के किरदार में ग्लैमरस लुक में भी दिखती हैं। हालांकि असल जिंदगी में भी सुरभि ग्लैमरस फोटोशूट से परहेज नहीं करती हैं।