Honor 30i With 48 Megapixel के प्राइमरी कैमरा के साथ Honor 30i हुआ लॉन्च, मिलेगी 4000 mAh की बैटरी, पढ़ें कीमत और खासियतें
Honor 30i 48 Megapixel |
Honor 30i, honor 30i specifications, honor 30i features, honor, honor 30i launch date in india, honor 30i price, honor smartphone, honor latest phone, honor upcoming phones, Technology News in Hindi,
Honor 30i अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इसे रूस में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को देखने पर आपको यही लगेगा कि कंपनी ने अपने Honor 30 Lite की रीब्रांडिंग की है। बता दें कि Honor 30 Lite इसी साल जुलाई महीने में चीन में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। वहीं, इसमें 6.3-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Honor 30i: कीमत और कलर वेरिएंट
Honor 30i स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,990 रशियन रूबल है, जो भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 17,600 रुपये है। Honor 30i को कंपनी ने अल्ट्रावायलेट सनसेट, शिमरिंग टर्क्वॉइज और मिडनाइट ब्लैक जैसे तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया है।
Honor 30i: स्पेसिफिकेशन्स
Honor 30i में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 2400×1080 पिक्सल्स रिजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 417 ppi पिक्सल डेंसिटी का OLED डिस्प्ले दिया गया है। परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए ऑक्टा कोर किरिन 710F SoC प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन मैजिक 3.1 के साथ Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यूजर्स इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते हैं।
Honor 30i: कैमरा
Honor 30i में फोटोग्राफी के लिए रियर में तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है। इसके रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया है। इसके साथ इसमें f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
Honor 30i: बैटरी और कनेक्टिविटी
Honor 30i में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इसमें नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Honor 30i में डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 दिया गया है। इस स्मार्टफोन का वजन 171.5 ग्राम है। इसका डायमेंशन 157.2x73.2x7.7 मिलीमीटर है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।