Jokes Quotes In Hindi |
Jokes Quotes In Hindi जोके कोट्स इन हिंदी funny jokes quotes in hindi हिंदी में मजेदार फनी स्टेटस कोट्स जो हँसी मजाक और मनोरंजन से भरपूर है,
funny quotes in hindi for whatsapp
funny quotes in hindi for friends
funny quotes in hindi for boy
funny quotes in hindi for girl
funny jokes in hindi
funny quotes in hindi with images
funny quotes in hindi for whatsapp
' एक सुंदर औरत क्रिकेट का मैच देख रही थी
और चेहरे पर इंडिया के झंडे का नक्शा था ,
एक बजुर्ग पास आया और उसके
चेहरे को चूम कर कितना सुंदर है मेरा भारत
दोस्ती पर दमदार शायरी
मैं अकेला ही निकला था, जिंदगी का दही जमाने...
रास्ते में बूंदी जैसे दोस्त मिलते रहे और जिंदगी का
रायता बन गया...!!!
funny quotes in hindi for girl
मां (अपने बेटे से) - तेरा फोन आया था,
वो पूछ रही थी मेरा बच्चा कैसा है...?
.
बेटा परेशान...
.
फिर मां बोली - सच-सच बता... तू
किसी और को भी मां बोलने लगा है क्या...?
पहले मुझे लगता था कि रंग केवल सात तरह के होते हैं...
.
फिर एक दिन पत्नी के साथ नेलपॉलिश लेने चला गया...
.
तब जाकर समझ आया कि आलू और कटहल जैसा रंग भी होता है...!!!
jokes on husband wife |
पत्नी को उदास देखकर पति ने पूछा - तुम इतनी उदास
क्यों लग रही हो... गुमसुम बैठी हो...क्या सोच रही हो...?
.
.
पत्नी बोली - नहीं ऐसी कोई बात नहीं है, बस कुछ दिनों
से मुझे यह चिंता सता रही है कि आखिर क्या कसर रह
गई है मेरी 'कोशिशों' में जो शादी के इतने सालों बाद भी
तुम मुस्कुरा लेते हो...!!!
funny quotes in hindi for boy
पत्नी - शादी क्या है...?
.
.
पति - 'मान भी जाओ' से लेकर
'भाड़ में जाओ' तक का सफर ही शादी है...!
बाकी सब तो मोह-माया है...!!!
teacher student jokes |
टीचर - महान व्यक्ति वह होता है,
जो हमेशा दूसरों की मदद करे...
.
.
छात्र - सर एग्जाम में ना आप खुद महान
होते हैं और ना ही हमें बनने देते हैं...!!!
सड़क पर एक लड़की को चक्कर आया
और गिर गई। उसे देखकर भीड़ इकट्ठा हो गई..!
.
एक ताऊ भी देखने लगे और चिल्लाने लगे
को नींबू-सोडा लाओ रे.....
.
एक लड़का नींबू-सोडा खरीद लाया...
.
ताऊ नींबू-सोडा खुद ही पी गए और बोले
"मुझसे ऐसे हादसे देखे नहीं जाते..."
पत्नी की तबीयत कुछ खराब रहती थी तो
उसने पेंटर से अपनी एक तस्वीर बनवाई,
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा कि
गले में नौलखा हार भी बना दो...
.
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा- आपने ऐसा क्यों किया...?
.
पत्नी बोली - कभी मैं मर गयी तो मेरे पति दूसरी शादी कर लेंगे,
नई वाली आएगी तो वो हार ढूंढेगी और मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा...
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा...
इसे कहते हैं, जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी...!!
मरीज - डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं, तो मुझे भूख लग जाती है...
ज्यादा काम करता हूं, तो थक जाता हूं... देर तक जगा रहूं, तो
नींद आ जाती है, मैं क्या करूं...?
.
.
डॉक्टर - रात भर धूप में बैठे रहो, सही हो जाओगे..!
पप्पू फ्लाइट में पायलट का हेडफोन छीन रहा था...
.
पायलट - ये क्या कर रहे हो..?
.
पप्पू - अच्छा जी, टिकट हम लें और
गाने तुम सुनो, चलो निकालो हेडफोन...!!!
बनिया ने शेख को खून देकर उसकी जान बचाई...
.
शेख ने खुश होकर उसे मर्सिडिज कार गिफ्ट की।
.
शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी, बनिया ने फिर खून दिया...
अबकी बार शेख ने सिर्फ लड्डू दिए...!!!
.
बनिया (गुस्से से) - इस बार सिर्फ लड्डू...?
.
शेख - बिरादर, अब हमारे अंदर भी बनिया
का खून दौड़ रहा है...!!!
आज का ज्ञान
पुराने जमाने में लोग एक-दूसरे की
हिम्मत और हौसला बढ़ाते थे...
.
लेकिन
.
आजकल के लोग तो केवल
ब्लड प्रेशर बढ़ाते हैं...!!!
पुराने जमाने में लोग एक-दूसरे की
हिम्मत और हौसला बढ़ाते थे...
.
लेकिन
.
आजकल के लोग तो केवल
ब्लड प्रेशर बढ़ाते हैं...!!!