Latest Gold Price: लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए कितनी हुई कीमत
Silver price today in up |
Silver price today in up, सोना चांदी का भाव, सोना आभूषण, सोना कितना सोना है, gold chain, silver rate today delhi, सोना, चांदी का भाव, चांदी का भाव कितना है, चांदी के भाव, चांदी की कीमत
सोने और चांदी की कीमत में आज लगातार तीसरे दिन भी बढ़त देखने को मिली है। एचडीएफसी सेक्योरिटीज के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 251 रुपये बढ़कर 52,149 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की बात करें, तो यह 261 रुपये की तेजी के साथ 69,211 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
सोना चांदी का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,931.60 डॉलर प्रति औंस और 26.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। इस संदर्भ में एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, 'सोने की कीमतों में मिश्रित वैश्विक संकेतों के कारण कारोबार सीमित रहा।' आगे उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या और अमेरिका-चीन के तनाव ने इसे सीमित रखा है।
वायदा बाजार में इतना रहा दाम
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा बाजार में सोना 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 51,121 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्तूबर महीने में डिलीवरी सोना अनुबंध की कीमत 232 रुपये यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 51,121 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 12,739 लॉट के लिए कारोबार हुआ। चांदी की कीमत 546 रुपये की गिरावट के साथ 67,948 प्रति किग्रा रह गई। चांदी के दिसंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 546 रुपये अथवा 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 67,948 रुपये प्रति किग्रा रह गई।
मंगलवार को आई थी मामूली बढ़त
मंगलवार को सोने और चांदी में मामूली बढ़त देखने को मिली थी। सोने में 122 रुपये की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सोने की कीमत 51,989 प्रति दस ग्राम हो गई थी। इसके अलावा चांदी में भी चमक तेज हुई थी और इसमें 340 रुपये की बढ़त देखने को मिली। इसके बाद चांदी का दाम 69,665 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया था।