Nasha shayari 2 lines प्यार का नशा शायरी nasha shayari in hindi इश्क़ का नशा शायरी nasha shayari image नशा शायरी इन हिंदी tera nasha shayari नशा शायरी २ लाइन्स pyar ka nasha shayari ishq ka nasha shayari नशा शायरी drugs case bollywood
चले तो पाँव के नीचे कुचल गई कोई शय
नशे की झोंक में देखा नहीं कि दुनिया है
-शहाब जाफ़री
'ग़ालिब' छुटी शराब पर अब भी कभी कभी
पीता हूँ रोज़-ए-अब्र ओ शब-ए-माहताब में
- मिर्ज़ा ग़ालिब
प्यार का नशा शायरी nasha shayari in hindi
तुम्हारी आँखों की तौहीन है ज़रा सोचो
तुम्हारा चाहने वाला शराब पीता है
- मुनव्वर राना
ठुकराओ अब कि प्यार करो मैं नशे में हूँ
जो चाहो मेरे यार करो मैं नशे में हूँ
-शाहिद कबीर
ख़ुश्क बातों में कहाँ है शैख़ कैफ़-ए-ज़िंदगी
वो तो पी कर ही मिलेगा जो मज़ा पीने में है
- अर्श मलसियानी
tera nasha shayari नशा शायरी २ लाइन्स
नश्शा था ज़िंदगी का शराबों से तेज़-तर
हम गिर पड़े तो मौत उठा ले गई हमें
- इरफ़ान अहमद
न तुम होश में हो न हम होश में हैं
चलो मय-कदे में वहीं बात होगी
- बशीर बद्र
जवानी में इस तरह मिलती हैं नज़रें
शराबी से मिलता है जैसे शराबी
- नज़ीर बनारसी
आलम से बे-ख़बर भी हूँ आलम में भी हूँ मैं
साक़ी ने इस मक़ाम को आसाँ बना दिया
- असग़र गोंडवी
pyar ka nasha shayari | ishq ka nasha shayari | नशा शायरी
ये वाइज़ कैसी बहकी बहकी बातें हम से करते हैं
कहीं चढ़ कर शराब-ए-इश्क़ के नश्शे उतरते हैं
- लाला माधव राम जौहर
नश्शा उस की नशीली आँखों का
सब से अच्छी शराब जैसा है
- इक़बाल पयाम
मुफ़्लिसी होश उड़ा देती है इंसानों के
ये नशा कम हो तो दौलत का नशा चाहते हैं
- मासूम अंसारी
पीने की शराब और जवानी की शराब और
हुश्यार के ख़्वाब और हैं मदहोश के ख़्वाब और
- साइल देहलवी