Oppo A32 ने लॉन्च किया एक पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन, जानें खासियत |
Opoo a32, oppo, oppo mobile, oppo smartphone, oppo mobile under 10000, oppo new smartphone 2020, Technology News in Hindi,
ओप्पो ने चीनी बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo A32 पेश किया है जो कि एक बजट स्मार्टफोन है। ओप्पो ए32 स्मार्टफोन इसी साल जुलाई में भारत में लॉन्च हुए Oppo A53 2020 का ही रिब्रांडेड वर्जन है। Oppo A32 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर है और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo A32 की कीमत
चीनी बाजार में Oppo A32 की कीमत CNY 1,199 यानी करीब 12,880 रुपये है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत CNY 1,499 यानी करीब 16,100 रुपये है। यह फोन मिंट ग्रीन, फैंटसी ब्लू और ग्लास ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। Oppo A32 की बिक्री 15 सितंबर से शुरू होगी।
Oppo A32 की स्पेसिफिकेशन
Oppo A32 में एंड्रॉयड 10 आधारित कलरओएस 7.2 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।
ये भी पढ़ें: Realme 7
Oppo A32 का कैमरा
जहां तक कैमरे का सवाल है तो ओप्पो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का है जो कि एक मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में पंचहोल स्टाइल में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Oppo A32 की बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5एम का हेडफोन जैक है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।