Rashmi Desai Naagin Look | Latest Sessy Look Viral Snake Style Earrings Steals The Show - Hindishayarih
रश्मि देसाई का गॉर्जियस लुक हुआ वायरल लेकिन 'नागिन' ईयररिंग्स ने लूट ली अटेंशन
rashmi desai instagram, rashmi desai insta, rashmi desai height, rashmi desai naagin look, rashmi desai new look, rashmi desai dress photo, रश्मि देसाई, रश्मि देसाई बायोग्राफी, रश्मि देसाई instagram, रश्मि देसाई Fashion Photos,
Rashmi Desai Naagin Look
रश्मि देसाई फैशन के मामले में कम नही है। बात जब भी लुक्स की आती है तो फिर वो फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब होती है। फिर वो चाहे उनका कैजुअल लुक हो या फिर इंस्टा पर शेयर उनके फोटोशूट। हर बार वो अपने लुक्स से फैंस की तारीफ लूटती हैं। ट्रेंडिशनल क्यूट लुक हो या फिर वेस्टर्न रश्मि हमेशा खूबूसूरत दिखती हैं। लेकिन उनकी ये पिक फैंस का अटेंशन पाने में कुछ ज्यादा ही कामयाब हूई है।
रश्मि देसाई, |
Rashmi desai dress photo रश्मि देसाई फोटो
दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक्टिव रश्मि देसाई ने हाल ही में कुछ तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो काफी सेसी लुक में नजर आ रही हैं। वहीं रश्मि का ये लुक बोल्ड भी है। इस तस्वीर में रश्मि हल्के गुलाबी रंग के ब्लेजर के साथ शार्ट स्कर्ट पहने पोज दे रही हैं। डीप वी कट ब्लेजर के साथ बोल्ड लुक के साथ रश्मि का ये लुक फैंस देख हैरान है।
रश्मि देसाई instagram |
Rashmi desai new look रश्मि देसाई instagram
इस लुक को और ज्यादा गॉर्जियस बनाने के लिए रश्मि ने मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। क्वर्की दो चोटियां, न्यूड लिपस्टिक और बेस मेकअप के साथ कंप्लीट डीवा लग रही हैं। वहीं रश्मि के इस लुक की खासियत है नागिन ईयररिंग्स।
rashmi desai insta |
अभी तक स्नेक नेकलेस पहने करीना कपूर और दीपिका पादुकोण नजर आ चुकी हैं। लेकिन रश्मि की ये स्नेक डिजाइन ईयररिंग्स फैंस को इंप्रेस करने के लिए काफी है। रश्मि की इन तस्वीरों पर फैंस तो जमकर कमेंट कर ही रहे हैं। वहीं टीवी इंडस्ट्री के उनके फैंस भी इंस्टाग्राम पर कमेंट करने से नहीं चूक रहे हैं। निया शर्मा ने कमेंट में लिखा है स्नेक हैंगओवर। जो कि उनके स्टाइलिश ईयररिंग्स के लिए ही था।
rashmi desai new look, |
Rashmi desai new
look,
वैसे रश्मि अक्सर ही इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती हैं। जिसमें वो एथिनिक लुक में काफी क्यूट दिखती हैं। जिसे देख फैंस अक्सर तारीफ करते हैं। लेकिन उनके इस लुक की तस्वीरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।