Realme Narzo 20 के इस बजट फोन की सेल आज, 64GB वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये
|
रियलमी की नई नारजो 20 सीरीज के स्मार्टफोन Realme Narzo 20 की आज यानी 28 सितंबर को पहली सेल है। Realme Narzo 20 को पिछले सप्ताह ही Realme Narzo 20A और Narzo 20 Pro के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है। इसके अलावा इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।
Realme Narzo 20 की कीमत |
Realme Narzo 20 की कीमत
Realme Narzo 20 की कीमत 10,499 रुपये है और इस कीमत में इस फोन का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट मिलेगा, वहीं 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये है। यह फोन ग्लोरी सिल्वर और विक्ट्री ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री आज दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और कुछ ऑफलाइन स्टोर्स से होगी।
Realme Narzo 20 की स्पेसिफिकेशन |
Realme Narzo 20 की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट ते साथ एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI मिलेगा। फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है।
Realme Narzo 20 का कैमरा |
Realme Narzo 20 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Realme narzo 20 की बैटरी |
Realme Narzo 20 की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाईप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 6000mAh की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।