सदि-यों को याद करते शायरों के अल्फ़ाज़ |
सर्दियां शायरी, Sadiyan shayari, गाड़ियां शायरी, sadiyan sher, urdu sher, साड़ियां शायरी, urdu shayari, सदियां शेर, सदियां शायरी, उर्दू शेर, उर्दू शायरी
Sadiyan shayari सर्दियां शायरी
तिरी सदा का है सदियों से इंतिज़ार मुझे
मिरे लहू के समुंदर ज़रा पुकार मुझे
- ख़लील-उर-रहमान आज़मी
मुमकिन है कि सदियों भी नज़र आए न सूरज
इस बार अंधेरा मिरे अंदर से उठा है
- आनिस मुईन
sadiyan sher सदियां शायरी
मैं था सदियों के सफ़र में 'अहमद'
और सदियों का सफ़र था मुझ में
- अहमद ख़याल
दो तरफ़ था हुजूम सदियों का
एक लम्हा सा दरमियां मैं था
- एजाज़ आज़मी
उन्हें सदियों न भूलेगा ज़माना
यहां जो हादसे कल हो गए हैं
- नासिर काज़मी
सदियां शेर
सदियों से किनारे पे खड़ा सूख रहा है
इस शहर को दरिया में गिरा देना चाहिए
- मोहम्मद अल्वी
आवाज़ों का बोझ उठाए सदियों से
बंजारों की तरह गुज़ारा करता हूं
- अबरार आज़मी
Sadiya Shayari
सदियों से ज़माने का ये अंदाज़ रहा है
साया भी जुदा हो गया जब वक़्त पड़ा है
- जमील मुरस्सापुरी
इक रात है फैली हुई सदियों पर
हर लम्हा अंधेरों के असर में है
- जमुना प्रसाद राही
sadiyan shayari in hindi
हर लम्हे मैं सदियों का अफ़्साना होता है
गर्दिश में जब सांसों का पैमाना होता है
- सरफ़राज़ ख़ालिद