Tecno Spark Power 2 Air Specifications And Price,: 10000 रुपये से कम कीमत में होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास
Tecno Spark Power 2 Air 10000 रुपये से कम कीमत में होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास
tecno spark power 2 air flipkart,
tecno spark power 2 air features,
tecno spark power 2 air price in india,
tecno spark power 2 air gsmarena,
tecno spark power 2 air mobile
Tecno Spark Power 2 Air भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इसे आज दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। ग्राहक इस स्मार्टफोन को Flipkart पर खरीद सकेंगे। फ्लिपकार्ट पर इसका लैंडिंग पेज भी लाइव हो गया है। दरअसल पिछले कुछ समय से इस स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे थे। लेकिन, कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर जारी अटकलों को खत्म करते हुए इसकी लॉन्चिंग पर से कुछ दिनों पहले ही पर्दा हटा दिया था।
क्या होगी कीमत?
Techno Mobile India ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर 11 सितंबर को एक वीडियो के जरिए इसके लॉन्च की घोषणा की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को 9 हजार से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने Tecno Spark Power 2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था।
THE POWER WILL BE IN YOUR HANDS- Spark Power 2 Air ke saath! 💪 ⚡
— TecnoMobileInd (@TecnoMobileInd) September 11, 2020
Releasing on September 14, 2020 on Flipkart.
Can you guess the battery power of this rockstar ? ⚡🤩#TECNOMobileIndia #SparkLagega #PowerPlayEntertainment #BestBatterySmartphone #SparkPower2Air #Flipkart pic.twitter.com/NyTmuMlmwR
क्या होंगे फीचर्स?
फ्लिपकार्ट पर जारी टीजर को देखा जाए तो फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में यूजर्स को रियर में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा इसमें 7 इंच का बड़ा एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा। स्मार्टफोन को ज्यादा समय के लिए इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए इसमें 6,000mAh तक की पावरफुल बैटरी दी जा सकती है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने दावा किया है कि यह स्मार्टफोन एक बार फुल चार्ज करने पर चार दिनों तक का बैटरी बैकअप देगा।