This Week Upcoming On Ott Web Series And Films On Zee5 Abhay 2 Netfilx Serious Men Voot Select Bigg Boss
This Week Upcoming On OTT Gandi Baat S5: इस हफ्ते भिड़ेंगे नवाजुद्दीन और सलमान खान, ‘अभय 2’ की बाकी कहानियां भी कतार में
नया हफ्ता कुछ नए प्रोजेक्ट्स के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक बार फिर से तैयार है। इस सप्ताह अलग अलग भाषाओं के कुछ मजेदार शीर्षक विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने जा रहे हैं जो आपका पूरा हफ्ता, खास तौर पर दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती की छुट्टी को मनोरंजन से भर देंगे। इसमें कुछ ओरिजिनल वेब सीरीज और फिल्में शामिल रहेंगी। तो आइए, बिना देरी किए जानते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्म या वेब सीरीज आपका कौन सा दिन बनाएगी।
29 सितंबर Abhay 2 |
29 सितंबर Abhay 2
इस हफ्ते मनोरंजन की शुरुआत मंगलवार से हो जाएगी। मंगलवार को जी5 की चर्चित वेब सीरीज 'अभय' के दूसरे सीजन के बाकी बचे एपिसोड्स को रिलीज किया जाना है। इस सीरीज के दूसरे सीजन के सिर्फ तीन एपिसोड्स ही पहले रिलीज किए गए हैं। इन बाकी बचे एपिसोड्स के साथ सीजन की कहानी पूरी हो जाएगी। इसमें अभिनेता कुणाल खेमू, निधि सिंह, राम कपूर, बिदिता बाग, चंकी पांडे, आदि कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके साथ नेटफ्लिक्स 'मिशेल ब्युटो- वेलकम टू ब्युटोपिया' नाम का एक अंग्रेजी भाषा का स्टैंड अप कॉमेडी शो लेकर आ रहा है जिसमें मशहूर कॉमेडियन मिशेल ब्युटो अतरंगी ढंग से अपने अनुभवों को साझा करेंगी।
अमेरिकन मर्डर- द फैमिली नेक्स्ट डोर |
30 सितंबर अमेरिकन मर्डर- द फैमिली नेक्स्ट डोर
बुधवार को नेटफ्लिक्स अमेरिका के कोलोराडो राज्य की फ्रेडरिक नामक स्थान की एक डॉक्यूमेंट्री पेश करेगा। यह डॉक्यूमेंट्री 34 वर्षीय एक महिला शैनन वॉट्स की है जो अपनी दो बच्चियों समेत वर्ष 2018 में गायब हो जाती हैं। इस घटना ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं। कोई एक घंटा 23 मिनट की इस क्राइम डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक 'अमेरिकन मर्डर- द फैमिली नेक्स्ट डोर' है।
Serious Men |
दो अक्टूबर Serious Men
यह गांधी जयंती महोत्सव ओटीटी पर फिल्मोत्सव में बदलने वाला है। इस दिन नेटफ्लिक्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता बासु प्रसाद जैसे सितारों से सजी एक फिल्म 'सीरियस मैन' लेकर आएगा जिसका निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है। यह फिल्म मनु जोसेफ की इसी नाम से लिखी गई एक किताब पर आधारित होगी। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने तमिल और तेलुगु भाषा में एक फिल्म 'निशब्दम' को रिलीज करने की व्यवस्था की है। हेमंत मधुकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आर माधवन, अनुष्का शेट्टी और अंजली मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा प्राइम वीडियो अंग्रेजी भाषा की वेब सीरीजों में 'बग डायरीज- हेलोवीन स्पेशल' का पहला सीजन और 'सैवेज एक्स फेंटी फैशन शो 2' रिलीज करेगा। वैसे इस प्लेटफॉर्म के पास 10 एपिसोड की एक टीवी सीरीज 'द वॉकिंग डेड- द वर्ल्ड बियॉन्ड' भी है।
सोनी लिव इस हफ्ते भी एक अंग्रेजी भाषा की वेब सीरीज 'द कॉमन्स' से दर्शकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है। वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब भी अपनी एक ओरिजिनल वेब सीरीज 'हैप्पी बर्थडे' लेकर आ रहा है। इसका निर्माण एक ब्रिटिश प्रोडक्शन कंपनी इलेक्ट्रिक रोबिन ने किया है।
तीन अक्तूबर Big Boss S14 |
तीन अक्तूबर Big Boss S14
यह तारीख टीवी और ओटीटी दोनों के ही लिए खास रहेगी क्योंकि इस दिन से शुरू होगा लड़ाई झगड़े के लिए मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस'। इस शो का यह 14वां सीजन होगा और इसे भी अभिनेता सलमान खान ही होस्ट करेंगे। टीवी पर इस शो का प्रसारण कलर्स चैनल करेगा और ओटीटी पर वायाकॉम18 ग्रुप का प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट। जाने माने गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू का नाम एक प्रतियोगी के रूप में सामने आ चुका है। बाकी प्रतियोगी शो में दाखिल होने के साथ ही पता चल जाएंगे।
जल्द आ रहा है... Gandi Baat 5 |
जल्द आ रहा है... Gandi Baat 5
अगले हफ्ते भी ओटीटी पर कुछ चर्चित फिल्में और वेब सीरीजें आने के लिए तैयार हैं। इनमें ऑल्ट बालाजी की विवादित वेब सीरीज 'गंदी बात' का पांचवा सीजन और नेटफ्लिक्स की फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' अभी से चर्चा में है। एमएक्स प्लेयर के पास एक वेब सीरीज 'हाई' होगी और सोनी लिव भी 'स्कैम 1992' रिलीज करेगा।