सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

This Week Upcoming On Ott Web Series And Films On Zee5 Abhay 2 Netfilx Serious Men Voot Select Bigg Boss

This Week Upcoming On OTT Gandi Baat S5: इस हफ्ते भिड़ेंगे नवाजुद्दीन और सलमान खान, ‘अभय 2’ की बाकी कहानियां भी कतार में

This Week Upcoming On OTT: इस हफ्ते भिड़ेंगे नवाजुद्दीन और सलमान खान, ‘अभय 2’ की बाकी कहानियां भी कतार में

नया हफ्ता कुछ नए प्रोजेक्ट्स के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक बार फिर से तैयार है। इस सप्ताह अलग अलग भाषाओं के कुछ मजेदार शीर्षक विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने जा रहे हैं जो आपका पूरा हफ्ता, खास तौर पर दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती की छुट्टी को मनोरंजन से भर देंगे। इसमें कुछ ओरिजिनल वेब सीरीज और फिल्में शामिल रहेंगी। तो आइए, बिना देरी किए जानते हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर कौन सी फिल्म या वेब सीरीज आपका कौन सा दिन बनाएगी।






29 सितंबर Abhay 2

29 सितंबर Abhay 2


29 सितंबर Abhay 2

इस हफ्ते मनोरंजन की शुरुआत मंगलवार से हो जाएगी। मंगलवार को जी5 की चर्चित वेब सीरीज 'अभय' के दूसरे सीजन के बाकी बचे एपिसोड्स को रिलीज किया जाना है। इस सीरीज के दूसरे सीजन के सिर्फ तीन एपिसोड्स ही पहले रिलीज किए गए हैं। इन बाकी बचे एपिसोड्स के साथ सीजन की कहानी पूरी हो जाएगी। इसमें अभिनेता कुणाल खेमू, निधि सिंह, राम कपूर, बिदिता बाग, चंकी पांडे, आदि कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके साथ नेटफ्लिक्स 'मिशेल ब्युटो- वेलकम टू ब्युटोपिया' नाम का एक अंग्रेजी भाषा का स्टैंड अप कॉमेडी शो लेकर आ रहा है जिसमें मशहूर कॉमेडियन मिशेल ब्युटो अतरंगी ढंग से अपने अनुभवों को साझा करेंगी।




30 सितंबर अमेरिकन मर्डर- द फैमिली नेक्स्ट डोर

  अमेरिकन मर्डर- द फैमिली नेक्स्ट डोर




30 सितंबर अमेरिकन मर्डर- द फैमिली नेक्स्ट डोर 



बुधवार को नेटफ्लिक्स अमेरिका के कोलोराडो राज्य की फ्रेडरिक नामक स्थान की एक डॉक्यूमेंट्री पेश करेगा। यह डॉक्यूमेंट्री 34 वर्षीय एक महिला शैनन वॉट्स की है जो अपनी दो बच्चियों समेत वर्ष 2018 में गायब हो जाती हैं। इस घटना ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थीं। कोई एक घंटा 23 मिनट की इस क्राइम डॉक्यूमेंट्री का शीर्षक 'अमेरिकन मर्डर- द फैमिली नेक्स्ट डोर' है।








दो अक्टूबर Serious Men
Serious Men  




दो अक्टूबर Serious Men   


यह गांधी जयंती महोत्सव ओटीटी पर फिल्मोत्सव में बदलने वाला है। इस दिन नेटफ्लिक्स नवाजुद्दीन सिद्दीकी और श्वेता बासु प्रसाद जैसे सितारों से सजी एक फिल्म 'सीरियस मैन' लेकर आएगा जिसका निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया है। यह फिल्म मनु जोसेफ की इसी नाम से लिखी गई एक किताब पर आधारित होगी। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने तमिल और तेलुगु भाषा में एक फिल्म 'निशब्दम' को रिलीज करने की व्यवस्था की है। हेमंत मधुकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आर माधवन, अनुष्का शेट्टी और अंजली मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा प्राइम वीडियो अंग्रेजी भाषा की वेब सीरीजों में 'बग डायरीज- हेलोवीन स्पेशल' का पहला सीजन और 'सैवेज एक्स फेंटी फैशन शो 2' रिलीज करेगा। वैसे इस प्लेटफॉर्म के पास 10 एपिसोड की एक टीवी सीरीज 'द वॉकिंग डेड- द वर्ल्ड बियॉन्ड' भी है।

 


सोनी लिव इस हफ्ते भी एक अंग्रेजी भाषा की वेब सीरीज 'द कॉमन्स' से दर्शकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है। वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब भी अपनी एक ओरिजिनल वेब सीरीज 'हैप्पी बर्थडे' लेकर आ रहा है। इसका निर्माण एक ब्रिटिश प्रोडक्शन कंपनी इलेक्ट्रिक रोबिन ने किया है।






तीन अक्तूबर Big Boss S14
तीन अक्तूबर Big Boss S14



तीन अक्तूबर Big Boss S14


यह तारीख टीवी और ओटीटी दोनों के ही लिए खास रहेगी क्योंकि इस दिन से शुरू होगा लड़ाई झगड़े के लिए मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस'। इस शो का यह 14वां सीजन होगा और इसे भी अभिनेता सलमान खान ही होस्ट करेंगे। टीवी पर इस शो का प्रसारण कलर्स चैनल करेगा और ओटीटी पर वायाकॉम18 ग्रुप का प्लेटफॉर्म वूट सेलेक्ट। जाने माने गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू का नाम एक प्रतियोगी के रूप में सामने आ चुका है। बाकी प्रतियोगी शो में दाखिल होने के साथ ही पता चल जाएंगे।







जल्द आ रहा है... Gandi Baat 5
जल्द आ रहा है... Gandi Baat 5





जल्द आ रहा है... Gandi Baat 5


अगले हफ्ते भी ओटीटी पर कुछ चर्चित फिल्में और वेब सीरीजें आने के लिए तैयार हैं। इनमें ऑल्ट बालाजी की विवादित वेब सीरीज 'गंदी बात' का पांचवा सीजन और नेटफ्लिक्स की फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' अभी से चर्चा में है। एमएक्स प्लेयर के पास एक वेब सीरीज 'हाई' होगी और सोनी लिव भी 'स्कैम 1992' रिलीज करेगा।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...