हिंदी हैं हम आज का शब्द - 'क्लांत' और भगवतीचरण वर्मा की कविता आज शाम है बहुत उदास
Today: Aaj ka 'shabd klaant' आज का शब्द - 'क्लांत' |
Aaj ka shabd, hindi vocabulary, hindihainhum, hindi hain hum, hindi bhasha, hindi apno ki bhasha sapno ki bhasha, आज का शब्द, हिंदी शब्दावली, विलास, हिंदीहैंहम, हिंदी हैं हम, हिंदी भाषा, हिंदी अपनों की भाषा
Aaj ka shabd
हम अपनी बात को सहजता और सुगमता से दूसरों तक पहुंचा पाते हैं। हिंदी की
लोकप्रियता और पाठकों से उसके दिली रिश्तों को देखते हुए उसके
प्रचार-प्रसार के लिए अमर उजाला ने ‘हिंदी हैं हम’ अभियान की शुरुआत की है।
इस कड़ी में साहित्यकारों के लेखकीय अवदानों को अमर उजाला और अमर उजाला
काव्य हिंदी हैं हम श्रृंखला के तहत पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा
है। हिंदी हैं हम शब्द श्रृंखला में आज का शब्द है - क्लांत जिसका अर्थ है
थका हुआ, शिथिल।
प्रस्तुत है भगवतीचरण वर्मा की कविता 'आज शाम है बहुत उदास'
hindi vocabulary hindihainhum
आज शाम है बहुत उदास
केवल मैं हूँ अपने पास।
दूर कहीं पर हास-विलास
दूर कहीं उत्सव-उल्लास
दूर छिटक कर कहीं खो गया
मेरा चिर-संचित विश्वास।
कुछ भूला सा और भ्रम सा
केवल मैं हूँ अपने पास
एक धुंध में कुछ सहमी सी
आज शाम है बहुत उदास।
एकाकीपन का एकांत
कितना निष्प्रभ, कितना क्लांत।
थकी-थकी सी मेरी साँसें
पवन घुटन से भरा अशान्त,
ऐसा लगता अवरोधों से
यह अस्तित्व स्वयं आक्रान्त।
हिंदी हैं हम आज का शब्द
अंधकार में खोया-खोया
एकाकीपन का एकांत
मेरे आगे जो कुछ भी वह
कितना निष्प्रभ, कितना क्लांत।
उतर रहा तम का अम्बार
मेरे मन में व्यथा अपार।
आदि-अन्त की सीमाओं में
काल अवधि का यह विस्तार
क्या कारण? क्या कार्य यहाँ पर?
एक प्रश्न मैं हूँ साकार।
क्यों बनना? क्यों बनकर मिटना?
मेरे मन में व्यथा अपार
औ समेटता निज में सब कुछ
उतर रहा तम का अम्बार।
hindi bhasha हिंदी शब्दावली
सौ-सौ संशय, सौ-सौ त्रास,
आज शाम है बहुत उदास ।
जो कि आज था तोड़ रहा वह
बुझी-बुझी सी अन्तिम साँस
और अनिश्चित कल में ही है
मेरी आस्था, मेरी आस।
जीवन रेंग रहा है लेकर
सौ-सौ संशय, सौ-सौ त्रास,
और डूबती हुई अमा में
आज शाम है बहुत उदास ।