सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Discount Given by MI on Diwali through bank Discount


भारत का नंबर वन स्मार्टफोन और स्मार्ट TV ब्रांड Mi




भारत का नंबर वन स्मार्टफोन और स्मार्ट TV ब्रांड Mi इंडिया ने 12 अक्टूबर को ‘Diwali with Mi’ ऑफर की घोषणा कर दी है। इसके तहत यूजर्स को Mi के प्रोडक्ट्स पर कई बेहतरीन ऑफर्स और डिस्काउंट मिलेगा। प्रोडक्ट्स की सेल https:// www.mi.com/in/ पर 16 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगी। इस फेस्टिव सीजन उत्सव की भावना को बढ़ाते हुए, उपभोक्ता ‘Diwali with Mi’ के दौरान Mi की वेबसाइट के अलावा https:// www.amazon.in/ के ग्रेट इंडियन शॉपिंग फेस्टिवल और https: //www.flipkart.com/ के बिग बिलियन डे पर जाकर अपना पसंदीदा Mi प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। 


बात करें स्मार्टफोन की तो प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 को आप 44,999 रुपये (8GB + 128GB) और 49,999 रुपये (8GB + 256GB) में खरीद सकते हैं। जब यह लॉन्च हुआ था तो इसकी कीमत क्रमशः 54,999 रुपये और 59,999 रुपये थी। कंपनी ने हाल ही में Mi NoteBook 14 लॉन्च किया था। इस प्रोडक्ट पर भी आपको 1000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक की छूट मिलेगी। https:// www.mi.com/in/ पर ‘Diwali with Mi’ ’सेल में ग्राहकों को डिस्काउंट और कैशबैक देने के लिए Mi इंडिया ने एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ साझेदारी की है। इसके तहत क्रेडिट कार्ड धारक सभी खरीद पर आसान EMI विकल्प के साथ 1000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। 





स्मार्टफोन्स के अलावा, उपभोक्ता इस फेस्टिव सीजन में Mi इंडिया के अन्य इकोसिस्टम उत्पादों पर भी डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। फेस्टिव ऑफर के तहत Mi TV 4A Pro (43) 21,999 रुपये और Mi TV 4X (50) 30,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, उपभोक्ता Mi TV स्टिक और Mi बॉक्स पर भी छूट प्राप्त कर सकते हैं, जो क्रमशः 2,299 रुपये और 3,299 रुपये में उपलब्ध होगा। Mi स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर पर 2000 रुपये की छूट के बाद यह 10999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं Mi एयर प्यूरीफायर 3 और Mi एयर प्यूरीफायर 2C को आप 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ खरीद सकते हैं।  





फिटनेस कैटेगरी की बात करें तो 1999 रुपये की कीमत के साथ Mi Band 4 आपके लिए उपलब्ध होगा। वहीं, Mi Smart Band 5 आपको 2499 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, नई लॉन्च की गई Mi Watch Revolve को शुरुआती ऑफर के साथ 9999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 







Mi Pay के माध्यम से भुगतान करने वाले ग्राहक और Mi फैन अपनी खरीदारी पर 5000 रुपये तक का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। इन बेहतरीन ऑफर्स के अलावा, Mi फैन्स 16 से 21 अक्टूबर के बीच Mi Store ऐप पर “Pathaka Run’ खेलकर 1 करोड़ रुपये का कूपन जीतने का मौका देता है। बिक्री के हिस्से के रूप में, Mi इंडिया Rs. 1 फ्लैश सेल शुरू कर रहा है, जिसमें प्रत्येक दिन कंपनी अपनी वेबसाइट पर एक नया उत्पाद सूचीबद्ध करेगी और इसे सिर्फ एक रुपये में खरीदा जा सकता है। 










Mi 10T और Mi 10T Pro के लॉन्च के साथ अपने प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 का विस्तार करते हुए, प्रोडक्ट्स Flipkart और Mi.com पर क्रमशः बिग बिलियन डे और ‘Diwali with Mi’ के दौरान प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, दूसरी खरीद पर अतिरिक्त ऑफर के साथ कंपनी बंडल और कॉम्बो डील्स की भी पेशकश कर रही है।  










कई अन्य स्मार्ट इको-सिस्टम और लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, जिस पर भारी छूट मिल रहा है।  


इस अवसर पर Mi इंडिया के चिफ बिजनेस ऑफिसर रघु रेड्डी ने कहा, “जैसे कि हम फेस्टिव सीजन में प्रवेश करते हैं, Mi इंडिया उत्पादों की एक विविध श्रेणी में एक बड़े पैमाने पर चयन को लेकर focused है, जो बेहतर ऑफर्स और बेस्ट डील्स के साथ आता है। कस्टमर सेंट्रिक ब्रांड होने के नाते, हमने हमेशा सार्थक इनोवेशन्स को पेश करने पर ध्यान केंद्रित किया है, जो उनकी लाइफस्टाइल को सुधारने में मदद करे। हम अपने उपभोक्ताओं के लिए अनोखी टेक्नोलॉजी लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और ये ऑफर्स उस प्रतिबद्धता के लिए एक वसीयतनामा है। ‘Diwali with Mi के साथ हम बेहतर ऑफर लाकर इन उत्पादों को और अधिक सुलभ बना रहे हैं और हमें विश्वास है कि हम इस साल भी फेस्टिव सीजन में गति बनाए रखेंगे। हमें विश्वास है कि ये ऑफर्स हमारे मार्केट लीडरशिप को और बढ़ाएगा और इस फेस्टिव सीजन में और अधिक आनंद देगा।” 






इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...