Jokes Sms In Hindi ( जोक्स समस इन हिंदी ) Jokes Latest In Hindi For Jokes GF BF जिंदगी मैं हंसी मजाक करना बहुत जरुरी है best of jokes, image of hindi jokes, jokes of teacher and student, jokes about students and teachers, jokes teacher student,
मरीज : डॉक्टर साहब , दो साल पहले मुझे बुखार आया था ।
डॉक्टर : तो अब यहां क्यों आए हो ?
मरीज : आपने दवाई देते समय नहाने को मना किया था ।
यहां से गुजर रहा था तो सोचा पूछता चलूं कि अब नहाऊं या नहीं ।
ट्रेन के डिब्बे में मां ने बेटे से कहा - चुपचाप बैठे रहो ।
शरारत की तो बहुत मारूंगी ।
बेटा- तुमने मुझे मारा तो
मैं टिकट चेकर को अपनी सही उम्र बता दूंगा ।
यह जिंदगी तो सिर्फ दो दिन के लिए है ।
एक रविवार और दूसरा शनिवार ।
बाकी दिन तो लगता है ,
जैसे जलील होने के लिए ही पैदा हुए हैं ।
funny jokes i फनी जोक्स आई
बैठे-बैठे अचनक विचार आया कि...
सब लोग इज्जत की रोटी कमाना चाहते हैं...
.
लेकिन...
.
कोई इज्जत की सब्जी क्यों नहीं कमाना चाहता...?
पप्पू (गप्पू से) - यार मेरे पापा दिन-ब-दिन
केबीसी के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं..!!
.
गप्पू - वो कैसे..?
.
पप्पू - उनसे जब भी पैसे मांगो,
कहते हैं 'क्या करोगे इतनी धनराशि का'..?
very funny jokes in hindi वैरी फनी जोक्स इन हिंदी
यह भी पढ़े : - Jokes Mastimaza Jokes Hindi उधार भी गजब चीज है पढ़िए मजेदार जोक्स
पप्पू - इतना परेशान क्यों है..?
.
गप्पू - अरे यार, मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को दो बड़े-बड़े
टेडी बियर गिफ्ट किए थे...
.
पप्पू - तो इसमें परेशान होने की क्या बात है..?
.
गप्पू - उसकी मम्मी ने दोनों की
रुई निकलवाकर दो तकिए भरवा लिए...!!!
teacher and bantu jokes in hindi
टीचर - एक टोकरी में 10 आम थे 3 सड़ गए तो कितने आम बचे..?
.
बन्टू - 10
.
टीचर - अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे..?
.
बन्टू - सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे..!!
वो लड़के जो लड़कियों से बड़ी-बड़ी हांकते हुए कहते हैं...
'मैं तुमको कभी भूल नही पाऊंगा!'
.
.
वो दुकान पर जा कर ये भूल जाते हैं कि
मम्मी ने दाल कौन सी वाली मंगवायी थी...!!!
टीसी - ये विकलांग लोगों का डिब्बा है,
इसमें क्यों सफर कर रहे हो..?
.
यात्री - जी सर मेरे साथ ये है..!
.
टीसी - ये तो आम है..!
.
यात्री - जी हां, लेकिन ये लंगड़ा आम है...!!
Jokes wife and husband
सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, अजी सुनते हो..?
.
पति- बोलो..! क्या हुआ..?
.
पत्नी - मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए
हीरों का हार लेकर आए हो..!
.
पति - ठीक है, तो वापिस
सो जा और पहन ले..!!!
santa banta old jokes
संता ने भगवान से प्रार्थना की...
हे भगवान!
मुझे एक पैसे से भरा बैग,
एक नौकरी और एक बड़ा सा वाहन,
जिसमें लड़कियां भरी हुई हो, दे दो..!!
.
.
भगवान - तथास्तु!!
दूसरे दिन संता गर्ल्स कॉलेज की बस का कंडक्टर बन गया...!!
jokes of teacher and student
मास्टर जी - 'संगठन में शक्ति है' का उदाहरण दो..!
.
पप्पू - सर जेब में एक सिगरेट रखें तो मुड़-तुड़ जाती है
पर यदि पूरा पैकेट रखें तो कड़क ही रहती है...!!!
.
फिर मास्टर जी ने पप्पू को तोड़-मरोड़ के कूटा...