Bsnl Work From Home Prepaid Plan Of Rs 251 Offers 70gb Data | BSNL के इस प्लान में मिल रहा 70GB डाटा, कीमत 300 रुपये से भी कम
bsnl work from home plan |
Bsnl Work From Home Prepaid Plan Of Rs 251 Offers 70gb Data BSNL के इस प्लान में मिल रहा 70GB डाटा, कीमत 300 रुपये से भी कम Bsnl recharge, bsnl recharge plan, bsnl data plans, bsnl data plans 4g, bsnl data pack, bsnl work from home plan, data plan, data plan bsnl,
work from home data plans,
सबसे किफायती डाटा प्लान देने के मामले में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) का कोई तोड़ नहीं है। कोई भी प्राइवेट कंपनी BSNL की टक्कर में डाटा के मामले में तो नहीं ही है। अब BSNL ने एक नया Work from Home प्री-पेड प्लान बाजार में उतारा है जिसमें ग्राहकों को 70 जीबी हाई-स्पीड डाटा मिल रहा है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में...
bsnl recharge plan,
BSNL का यह प्लान खासतौर पर उनके लिए पेश किया गया है जो घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं। इस प्लान की कीमत 251 रुपये है। इस प्लान के तहत केवल डाटा मिलेगा। इसमें आपको कुल 70 जीबी डाटा मिल रहा है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में आपको कॉलिंग या एसएमएस जैसे कोई सुविधा नहीं मिलेगी।
151 रुपये के प्लान में 40 जीबी डाटा
BSNL के पास एक 151 रुपये की STV भी है जिसमें 40 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है। यह भी एक डाटा प्लान है। इस महीने की शुरुआत में ही BSNL ने एसटीवी के साथ ZING म्यूजिक एप का फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया है।
जियो के पास तीन वर्क फ्रॉम होम प्लान
जियो के वर्क फ्रॉम होम प्लान की बात करें तो जियो के पास 151 रुपये, 201 रुपये और 251 रुपये के डाटा प्लान हैं जिनमें क्रमशः 30 जीबी, 40 जीबी और 50 जीबी डाटा मिलता है। ऐसे में यदि आप जियो और BSNL के 251 रुपये वाले प्लान की तुलना करते हैं तो आपको पता चलेगा कि आपको 20 जीबी अतिरिक्त डाटा मिल रहा है, हालांकि जियो के पास 4जी है, जबकि बीएसएनएल के पास 3जी नेटवर्क है।