Hindi 'Haqiqat' Shayari Collection हक़ीक़त पर कहे गए शेर
हक़ीक़त सामने थी और हक़ीक़त से मैं ग़ाफ़िल था
मिरा दिल तेरा जल्वा था तिरा जल्वा मिरा दिल था
- शौकत थानवी
क्या हक़ीक़त है क्या कहानी है
मुख़्तसर अपनी ज़िंदगानी है
- नसरीन नक़्क़ाश
तुम न मानो मगर हक़ीक़त है
इश्क़ इंसान की ज़रूरत है
- क़ाबिल अजमेरी
हकीकत शायरी इन हिंदी
कुछ हक़ीक़त है कुछ कहानी है
सिर्फ़ कहने को हक़-बयानी है
- दिनेश कुमार
हक़ीक़त क्या बताऊं ज़िंदगी की
उसे लत पड़ गई है आदमी की
- सय्यद सरोश आसिफ़
हक़ीक़त में कोई कहानी मिला दो
बहुत आग है थोड़ा पानी मिला दो
- नवीन जोशी
2 लाइन हक़ीक़त शायरी
बयां अपनी हक़ीक़त कर रहा हूं
वो कहते हैं शिकायत कर रहा हूं
- अब्बास ताबिश
वो हक़ीक़त में एक लम्हा था
जिस का दौरान ये ज़माना था
- सग़ीर मलाल
हक़ीक़त ज़ीस्त की समझा नहीं है
वो अपने दश्त से गुज़रा नहीं है
- सीमा शर्मा मेरठी
हकीकत क्विट्स इन हिंदी
तुम न मानो मगर हक़ीक़त है
इश्क़ इंसान की ज़रूरत है
- क़ाबिल अजमेरी