लॉन्च से पहले OnePlus 9 सीरीज की भारतीय कीमत का खुलासा, OnePlus 9 Series Indian Price Leaked Ahead Launch on Today Starting Price
OnePlus 9 Series Indian Price Leaked |
OnePlus 9 सीरीज के साथ ही आज कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपनी पहली स्मार्टवॉच OnePlus Watch को भी लॉन्च करने जा रही है। ये स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में भी दस्तक देंगे। लॉन्च से पहले इनकी कीमत से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
OnePlus 9 आज ग्लोबल मार्केट के साथ ही भारत में लॉन्च होने जा रही है। आज आयोजित होने वाले इवेंट में कंपनी अपने पहले वियरेबल डिवाइस OnePlus Watch से भी पर्दा उठाएगी। लॉन्च से पहले OnePlus 9 सीरीज और OnePlus Watch के कई फीचर्स का खुलासा किया जा चुका है। वहीं अब सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट में OnePlus 9 सीरीज की भारतीय कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। बता दें कि इस सीरीज के तहत कंपनी OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R को लॉन्च करने वाली है। आइए जानते हैं भारतीय बाजार में इन स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी?
OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, OnePlus 9R: भारतीय कीमत
लीक्स्टर Abhishek Yadav ने अपने ट्विटर अकाउंट पर आज लॉन्च होने वाली OnePlus 9 सीरीज की भारतीय कीमत का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार OnePlus 9R कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा और इसे 8GB व 12GB रैम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के 8GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपये होगी। जबकि इसके 12GB रैम मॉडल को भारत में 43,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं OnePlus 9 के 8GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपये और 12GB मॉडल की कीमत 54,999 रुपये होगी।
OnePlus 9 Pro इस सीरीज का टॉप मॉडल होगा और इसे केवल 8GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। भारत में इसकी कीमत 64,999 रुपये होगी। हालांकि, कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर अभी तक कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। वहीं पिछले दिनों सामने आई एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि OnePlus Watch की कीमत EUR 150 यानि करीब 12,000 रुपये हो सकती है।
OnePlus 9 सीरीज: संभावित फीचर्स
OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro को Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। इनमें 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं OnePlus 9R कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा और इसमें Snapdragon 860 प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा।