Aatmvishwas Shayari Collection Aatmvishwas Shayari in Hindi- शायरों के कलाम से आत्मविश्वास बढ़ाने वाली शायरी - हिंदी शायरी एच
शायरों के कलाम से आत्मविश्वास बढ़ाने वाली शायरी Aatmvishwas shayari,
आत्मविश्वास शायरी इमेज, motivational shayari,
आत्मविश्वास शायरी, आत्मविश्वास शायरी इन हिंदी, आत्मविश्वास पर शायरी, साहस शायरी,
बंदा तो इस इकरार पै बिकता है तेरे हाथ,
लेना है अगर मोल तो आज़ाद न करना।
- नज़्म तबातबाई
लेना है अगर मोल तो आज़ाद न करना।
- नज़्म तबातबाई
वही हक़दार हैं किनारों के,
जो बदल दें बहाव धारों के।
- निसार इटावी
ख़ुदा तौफीक़ देता है जिन्हें, वो यह समझते हैं,
कि ख़ुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तक़दीरें।
- अफ़सर मराठी
मोटिवेशनल शायरी
मेरे टूटे हौसले के पर निकलते देख कर
उस ने दीवारों को अपनी और ऊंचा कर दिया।
- आदिल मंसूरी
हवा ख़फ़ा थी मगर इतनी संग-दिल भी न थी
हमीं को शमअ जलाने का हौसला न हुआ।
- क़ैसर-उल जाफ़री
देख यूं वक़्त की दहलीज़ से टकरा के न गिर,
रास्ते बंद नहीं सोचने वालों के लिए।
- फारिग़ बुख़ारी
aatmvishwas shayari in hindi
कहिए तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएं
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए।
- शहरयार
इन अंधेरों से परे इस शब-ए-ग़म से आगे
इक नई सुब्ह भी है शाम-ए-अलम से आगे
- इशरत क़ादरी
aatmvishwas badhane wali shayari आत्मविश्वास शायरी
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है
- आल-ए-अहमद सूरूर
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
- शकील आज़मी