Father's Day Best Hindi shayari |
फादर्स डे 2021 के दिन परिवार के लोग एक-साथ समय बिताते हैं, अपने पिता को खास महसूस कराते हैं। आम दिनों में फादर्स डे पर कई लोग पिकनिक पर जाते थे या फिर बाहर होटल में खाते थे। लेकिन इस कोरोना काल में घर पर ही अच्छी यादें साझा करना स्वास्थ्यवर्धक होगा। इस खास मौके पर शेयर करें ये मैसेजेज और दें अपने पापा को बधाई: पिता दिवस पर कुछ लाइनें 2020 Shayari on father in hindi, Shayari on father and son, Shayari on father and daughter in hindi, Status for father love in hindi
1. किसी ने पूछा: वो कौन सी जगह है
जहां हर गलती, हर जुर्म और
गुनाह माफ़ हो जाता है?
बच्चे ने मुस्कुराते हुए कहा,
मेरे पापा का दिल।
2. मेरे पापा सबसे प्यारे न्यारे पापा,
मेरी छोटी चाहत के लिए सबकुछ कर जाते पापा,
उनके जैसा कोई नहीं इस दुनिया में अपना,
सबसे अच्छे मेरे पापा ।।
फादर्स डे की शुभकामनाएं
3. माता और पिता ऐसे होते हैं
जिनके होने का अहसास कभी नहीं होता,
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है।
fathers day quotes 2021
4. अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं,
तोहफे दूं फूलों के या गुलाबों का हार दू,
मेरी जिंदगी में है वो सबसे प्यारे,
उन पर तो मैं अपनी जान निसार दूं।।
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है, जिंदगी में पिता का होना जरूरी है,प िता के साथ से हर राह आसान होती है। ।फादर्स डे की शुभकामनाएं
आ गया 'पिता' जो बच्चों ने याद किया
न मजबूरियां रोक सकीं, न मुसीबतें ही रोक सकीं,आ गया 'पिता' जो बच्चों ने याद किया,उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।।फादर्स डे की शुभकामनाएं
fathers day shayari in hindi from daughter
मन में भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे
है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन में भाव छुपे हो लाखों, आंखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!
पापा मुझको भूल न जाना,गलतियां मेरे दिल पर मत लाना,भूल हो जाती है मुझ नादान से,अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना।।फादर्स डे की शुभकामनाएं
fathers day quotes in hindi
पिता का रुतबा सबसे ऊंचा, रब के रूप के समान हैपिता की उंगली थाम के चले तो, रास्ता भी आसान हैपिता का साया सर पर हो तो, कदमों में आसमान है।।हैप्पी फादर्स डे
बड़ा ही मजबूत है वो पिता, जो कन्यादान देता है
निकाल के जिस्म से जोअपनी जान देता है,बड़ा ही मजबूत है वो पिता,जो कन्यादान देता है।।हैप्पी फादर्स डे 2021
दिमाग में दुनियाभर की टेंशन और दिल में सिर्फ बच्चों की फिक्र वो शख्स कोई और नहीं, वो पिता हैं काश मैं इस काबिल बन जाऊं कि मेरे पापा मेरे नाम से जाने जाएं।
मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब लकीरों से, ना जाने पापा ने कब कौन-सी उंगली को पकड़कर चलना सिखाया था। हैप्पी फादर्स डे shayari
नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको,लेके गोद में झुलाया हमको,जीवन की हर खुशी से मिलाया हमको
. फादर्स डे पर शेयर करें ये प्यारे स्टेटस नसीब वाले हैं जिनके सिर पर पिता का हाथ होता है...
मेरे लिए किस्मत से भी लड़ जाते हो, मेरे पास कोई दुःख आ ना सके, कोई धुप मुझे मुरझा ना सके, मेरे साया बन के चले, मेरे पापा…।।
फादर्स डे पर इन खास संदेशों से दे शुभकामनाएं
अपने पापा को आज मैं क्या उपहार दूं? तोहफे में फूल दूं या गुलाबों का हार दूं?और मेरी जिंदगी में मेरे पापा हैं सबसे प्यारेउन पर तो मैं अपनी जिंदगी ही वार दूं।
- अगर आप अपने पापा के लिए खाना बनाएंगे, तो शायद उनसे ज्यादा खुशी और किसी को नहीं होगी। पिता को स्पेशल महसूस कराने के लिए उनके लिए उनकी पसंदीदा डिश बनाएं।
- पापा का दिन खास बनाने के लिए आप उन्हें कई सारे तोहफे दे सकते हैं। अगर आपके पिता घर से काम कर रहे हैं, तो आप कुछ ऐसा दें जिससे उनका काम आसान हो जाए।
- पापा के साथ अपनी बचपन की तस्वीरों का स्लाइड शो या वीडियो तैयार करें और उन्हें पुरानी यादों के सफर में ले चलें।