लहरों' पर कहे शायरों शब्द
लहर शायरी |
तेज़ धूप में आई ऐसी लहर सर्दी की
मोम का हर इक पुतला बच गया पिघलने से
- क़तील शिफ़ाई
दर्द की लहर में ज़िंदगी बह गई
उम्र यूँ कट गई हिज्र की शाम में
- नजमा शाहीन खोसा
समंदर की लहरों पर शायरी
इक लहर है कि मुझ में उछलने को है 'ज़फ़र'
इक लफ़्ज़ है कि मुझ से अदा होने वाला है
- ज़फ़र इक़बाल
लहर ख़ुद पर है पशेमान कि उस की ज़द में
नन्हे हाथों से बना रेत का घर आ गया है
- ज़िया ज़मीर
आप कहें तो तीन ज़माने एक ही लहर में बह निकलें
आप कहें तो सारी बातों में ऐसी आसानी है
- अम्बरीन सलाहुद्दीन
lahar shayari नदी स्टेटस इन हिंदी urdu sher दरिया किनारे शायरी urdu shayari पानी की लहर शायरी
अब जो लहर है पल भर बाद नहीं होगी यानी
इक दरिया में दूसरी बार उतरा नहीं जा सकता
- सलीम कौसर
आँखों तक आ सकी न कभी आँसुओं की लहर
ये क़ाफ़िला भी नक़्ल-ए-मकानी में खो गया
- अब्बास ताबिश
उन झील सी गहरी आँखों में
इक लहर सी हर दम रहती है
- रसा चुग़ताई
ख़ुदा के वास्ते उस से न बोलो
नशे की लहर में कुछ बक रहा है
- शैख़ ज़हूरूद्दीन हातिम
आख़िरी लहर किनारे पे उछाल आया है
मेरे दरिया को सख़ावत में कमाल आया है
- जुनेद आज़र
lahar par sher लहर शेर लहर शायरी लहर पर शेर lahar par shayari, लहर पर शायरी