40 इंच का Full-HD Smart Tv लॉन्च किया Infinix ने एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, कीमत 20 हज़ार रुपये से भी कम | हिंदी शायरी एच
Infinix ने लॉन्च किया 40 इंच का Full-HD एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी, कीमत 20 हज़ार रुपये से भी कम | Infinix launches 40-inch Full-HD Android Smart TV, price less than 20 thousand
Infinix 32X1 |
Infinix X1 40 से पहले कंपनी Infinix 32X1 और Infinix 43X1 को लॉन्च कर चुकी है, जिसकी कीमत क्रमश: 19,999 रुपये और 23,999 रुपये है। यह दोनों ही मॉडल्स पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किए गए थे।
Infinix X1 40 इंच के एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, बता दें इससे पहले इस सीरीज़ में 32 इंच और 43 इंच के मॉडल्स को पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था। सीरीज़ के स्लिम बेजल्स डिज़ाइन को इस मॉडल में भी शामिल किया गया है, साथ ही इसमें HDR 10 सर्टिफिकेशन, 24 वॉट बॉक्स स्पीकर, क्रोमकास्ट बिल्ट-इन जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इनफिनिक्स एक्स1 40 इंच एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है और इसमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस शामिल है।
Infinix X1 40-inch Android Smart TV price in India
Infinix X1 40 इंच के एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी की कीमत 19,999 रुपये है और इसकी सेल 8 अगस्त से Flipkart पर शुरू की जाएगी। Infinix का कहना है कि यह इंट्रोडक्टरी कीमत है, लेकिन कब-तक यह साफ नहीं है।
Infinix 32X1 की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि Infinix 43X1 की कीमत 23,999 रुपये है। यह दोनों ही मॉडल्स पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किए गए थे।
Infinix X1 40-inch Android Smart TV specifications
Infinix X1 40 इंच टीवी में 40 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 350 निट्स, HDR10 और HLG सपोर्ट के साथ आती है। टीवी के तीन किनारों पर पतले बेजल्स मौजूद हैं, जबकि निचले हिस्से पर मोटा बेजल दिया गया है जिसपर Infinix की ब्रांडिंग दी गई है। टीवी में ओवरऑल पिक्चर क्वालिटी को शानदार बनाने के लिए EPIC 2.0 इमेज इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ब्लू लाइट रिडक्शन टेक्नोलॉजी और आईकेयर टेक्नोलॉजी को भी फीचर किया गया है। इनफिनिक्स एक्स1 40 इंच क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK 6683 64-bit प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ माली-470 जीपीयू व 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट-इन है और इसमें गूगल प्ले स्टोर का एक्सेस भी मौजूद है। इस टीवी में Netflix, Prime Video, YouTube जैसी 5,000 ऐप्स का सपोर्ट मौजूद है।
इनफिनिक्स एक्स1 40 इंच में ऑडियो के लिए 24 वॉट बॉक्स स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो साउंड सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ वी5.0, वाई-फाई और ब्लूटूथ के जरिए रिमोट कनेक्ट का सपोर्ट मौजूद है। रिमोट में नेटफ्लिक्स आदि के लिए बटन भी दिए गए हैं।