भूल जाइए सिनेमा हाल, आ गया Samsung का 1000 इंच डिस्प्ले अपडेटेड वर्जन 16K The Wall,Led जानें खूबियां - हिंदी शायरी एच
Samsung का 1000 इंच डिस्प्ले अब आप सिनेमाघर को घर ला सकते हैं। जी हां दरअसल Samsung ने 1000 इंच वाला LED डिस्प्ले लॉन्च किया है जिसे The Wall के नाम से जाना जाएगा। यह साल 2020 में लॉन्च The Wall डिस्प्ले का अपडेटेड वर्जन है।
16K Samsung का 1000 इंच |
कोविड-19 के दौर में ज्यादातर सिनेमाघर बंद है, जिसके चलते लोग बड़ी स्क्रीन पर फिल्मों का लुत्फ नहीं उठा पा रहे हैं। लेकिन अब आप सिनेमाघर को घर ला सकते हैं। जी, हां, दरअसल Samsung ने 1000 इंच वाला LED डिस्प्ले लॉन्च किया है, जिसे The Wall के नाम से जाना जाएगा। यह साल 2020 में लॉन्च The Wall डिस्प्ले का अपडेटेड वर्जन है।
कीमत का नहीं हुआ खुलासा
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक Samsung के लेटेस्ट लॉन्च The Wall डिस्प्ले एक बड़े मॉड्यूलर माइक्रो LED डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आएगा। Samsung के इस माइक्रो LED डिस्प्ले को आज से अमेरिका समेत सेलेक्टेड मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। Samsung के मुताबिक यह पिछले साल लॉन्च डिस्प्ले के मुकाबले 40 फीसदी छोटा है। साथ ही इसे दमदार कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो और शानदार कलर के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें Samsung ने नया AI प्रोसेसर दिया है, जो इंप्रूव पिक्चर क्वॉलिटी और कॉन्ट्रॉस्ट के साथ आता है। इसमें न्वाइज को रिमूव करने का ऑप्शन दिया गया है। The Wall में 4k डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 15,360 x 2,160 16K है। इस दीवार और छत में लगा सकेंगे। इसे L शेप में भी लगा सकते हैं। Samsung ने बताया कि इस लेटेस्ट वर्जन वाले डिस्प्ले में 1,600 nits का पीक ब्राइटनेस मिलेगा।
Samung की बड़ी डिस्प्ले वाली स्मार्ट टीवी
Samsung ने इस साल के CES में एक 110 इंच माइक्रोLED टीवी का ऐलान किया है। इससे पहले तक Samsung की 76 से लेकर 99 इंच स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी मौजूद थी। Samsung की तरफ से The Frame सीरीज के तहत बड़े स्क्रीन की टीवी को पेश किया जाता है। Samsung के पास 85 इंच स्क्रीन साइज की 8k QLED टीवी है, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा है।