Selected Famous Urdu-Hindi Shayari - मशहूर शायरों चयनित प्रसिद्ध उर्दू-हिंदी शायरी Famous sher - हिंदी शायरी एच
top urdu sher |
Famous sher महशर बदायूंनी famous shayari urdu sher, urdu shayari, उर्दू शेर, उर्दू शायरी, best sher, best shayari, , top urdu shayari
जी बहुत चाहता है सच बोलें
क्या करें हौसला नहीं होता
- बशीर बद्र
अब हवाएं ख़ुद करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिये में जान होगी वो दिया रह जाएगा
- महशर बदायूंनी
तुम ज़माने की राह से आए
वरना सीधा था रास्ता दिल का
- बाक़ी सिद्दीक़ी
भूले हैं रफ़्ता-रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम
क़िस्तों में ख़ुदक़शी का मज़ा हम से पूछिए
- ख़ुमार बाराबंकवी
कल के बारे में ज़ियादा सोचना अच्छा नहीं
चाय के कप से लबों का फ़ासला है ज़िंदगी
- विजय बाते
दीवारों पर दस्तक देते रहिएगा
दीवारों में दरवाज़े बन जाएंगे
- कुंअर बेचैन '
मेरे दिल के किसी कोने में इक मासूम सा बच्चा
बड़ों की देखकर दुनिया बड़ा होने से डरता है
- राजेश रेड्डी
सिर्फ़ होने से कुछ नहीं होता
अपने होने का हक़ अदा कीजे
- राजू रंगीला
किसी का कौन हुआ यूं तो उम्र भर फिर भी
ये हुस्नो इश्क़ तो धोखा है सब मगर फिर भी
- फ़िराक़
दुनिया ने तजुर्बातो-हवादिस की शक्ल में
जो कुछ मुझे दिया वही लौटा रहा हूं
- साहिर लुधियानवी