Best mahfil shayari in hindi font mahfil e two line shayari by best shayaro अब फिर नहीं आएंगे तेरी महफ़िल मैं जो तुमने मुझे रुस्वा कर दिया | mahfil qoutes in hindi
महफ़िल मेरे दम से महफ़िल फिर भी मुझ में
एक भयानक तन्हाई भी पोशीदा है
- ज़िया ज़मीर
यादों की महफ़िल में खो कर
दिल अपना तन्हा तन्हा है
- आज़ाद गुलाटी
बे-मक़्सद महफ़िल से बेहतर तन्हाई
बे-मतलब बातों से अच्छी ख़ामोशी
- ऐन इरफ़ान
mahfil shayari
महफ़िल वही मकान वही आदमी वही
या हम नए हैं या तिरी आदत बदल गई
- बेख़ुद देहलवी
ग़ैर लें महफ़िल में बोसे जाम के
हम रहें यूं तिश्ना-लब पैग़ाम के
- मिर्ज़ा ग़ालिब
ज़रूरी क्या हर इक महफ़िल में बैठें
तकल्लुफ़ की रवा-दारी से बचिए
- निदा फ़ाज़ली
shayari on mahfil
महफ़िल महफ़िल सन्नाटे हैं
दर्द की गूंज पे कान धरे हैं
- अहमद राही
तन्हा तन्हा दुख झेलेंगे महफ़िल महफ़िल गाएंगे
जब तक आंसू पास रहेंगे तब तक गीत सुनाएंगे
- निदा फ़ाज़ली
ख़ुद अपनी महफ़िल में था पराया
कि एक मैं ही था बिन-बुलाया
- सुहैल आज़ाद
महफ़िल से फिर तन्हाई तक आने में
वक़्त लगेगा ख़ामोशी अपनाने में
- इरफ़ान ख़ान