Galaxy Tab A7 बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy Tab A8 2021! स्पेसिफिकेशन व रेंडर्स ऑनलाइन लीक | हिंदी शायरी एच
Galaxy Tab A7 बैटरी के साथ लॉन्च होगा Samsung Galaxy Tab A8 2021! स्पेसिफिकेशन व रेंडर्स ऑनलाइन लीक। यह टैब Samsung Galaxy Tab A7 का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल सितंबर महीने में ही लॉन्च किया गया था।
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 2021 लॉन्च |
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 2021 स्पेसिफिकेशन, samsung galaxy tab a8 2021 specification,सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 2021 लॉन्च,सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 2021 रेंडर्स,सैमसंग,samsung galaxy tab a8 2021 renders,samsung
Samsung Galaxy Tab A8 2021 को जल्द ही कंपनी के लेटेस्ट टैब के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। यह टैब Samsung Galaxy Tab A7 का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल सितंबर महीने में ही लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 2021 की बात करें, तो लेटेस्ट रिपोर्ट में टैब के स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक की गई है। यही नहीं रिपोर्ट में टैब के रेंडर्स भी लीक किए गए हैं, जिससे सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 2021 का कथित डिज़ाइन भी देखने को मिला है।
Steve Hemmerstoffer के कॉलेब्रेशन में 91mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट में Samsung Galaxy Tab A8 2021 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 2021 में 10.5 इंच WUXGA (1920×1200 पिक्सल) डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ होगा। यह टैबलेट Unisoc T618 प्रोसेसर के साथ से लैस होगा, जिसके साथ कई कॉन्फिग्रेशन मिल सकते हैं। जैसे 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज आदि। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वेरिएंट्स अलग-अलग मार्केट्स पर निर्भर करेंगे।
फोटो और वीडियो के लिए गैलेक्सी टैब ए8 2021 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।
इसके अलावा, इस टैबलेट में 7,040mAh की बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। टैब में गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
रेंडर की बात करें, तो यह टैब आयतकार है। वहीं, डिस्प्ले में मोटे बेजल्स देखे जा सकते हैं। टैब के दाएं किनारे पर सेल्फी कैमरा देखा जा सकता है। इसके अलावा, इस किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। टैब के बैक पैनल पर सिंगल कैमरा स्थित है और बैक पैनल के बीचोबीच Samsung लोगो देखा जा सकता है।
रिपोर्ट के अनुसार, टैब का डायमेंशन 246.7 x 161.8 x 6.9mm होगा, जिसमें 8.7mm कैमरा बम्प शामिल है।