haalat शायरी |
Hindi Definitions for haalat, haalat शायरी, Here are all the possible shayari and translations of the word haalat. Did you actually mean healed or health?
Halaat sher, halaat shayari, halaat par sher, halaat par shayari, urdu sher, urdu shayari, हालात शेर, हालात शायरी, हालातों पर शेर, हालातों पर शायरी,
हालात क्या ये तेरे बिछड़ने से हो गए
लगता है जैसे हम किसी मेले में खो गए
- मंसूर उस्मानी
वक़्त और हालात पर क्या तब्सिरा कीजे कि जब
एक उलझन दूसरी उलझन को सुलझाने लगे
- चन्द्रभान ख़याल
हालात से ख़ौफ़ खा रहा हूं
शीशे के महल बना रहा हूं
- क़तील शिफ़ाई
कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया
- साहिर लुधियानवी
ज़िंदगी ऐसे भी हालात बना देती है
लोग सांसों का कफ़न ओढ़ के मर जाते हैं
- शकील जमाली
यही हालात इब्तिदा से रहे
लोग हम से ख़फ़ा ख़फ़ा से रहे
- जावेद अख़्तर
इतने मायूस तो हालात नहीं
लोग किस वास्ते घबराए हैं
- जां निसार अख़्तर
मिरे हालात को बस यूं समझ लो
परिंदे पर शजर रक्खा हुआ है
- शुजा ख़ावर
हालात ने किसी से जुदा कर दिया मुझे
अब ज़िंदगी से ज़िंदगी महरूम हो गई
- असद भोपाली
मैं बदलते हुए हालात में ढल जाता हूं
देखने वाले अदाकार समझते हैं मुझे
- शाहिद ज़की
तूफ़ानी हालात भी देखो
डाल से टूटे पात भी देखो
- बिल्क़ीस ख़ान
हालात संवरने में ज़रा देर लगेगी
इस ज़ख़्म के भरने में ज़रा देर लगेगी
- मेहर ज़र्रीं