Intjaar Shayari इंतज़ार शायरी हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड गर्लफ्रैंड Intjar Quotes for Fb, Whatsapp, Insta - हिंदी शायरी एच
Intjaar Shayari इंतज़ार शायरी हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड गर्लफ्रैंड Intjar Quotes for Fb, Whatsapp, Insta इंतज़ार रहता है Kuch shayari on इंतजार ,
इंतज़ार शायरी हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड,
इंतजार पर सुविचार इंतज़ार शायरी,इंतज़ार शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड,
इंतज़ार in english,
Intzaar sher, intzaar shayari, intzaar par sher, intzaar par shayari, इंतज़ार शेर, इंतज़ार शायरी, उर्दू शेर, उर्दू शायरी
तमाम उम्र यहाँ किस का इंतिज़ार हुआ है
तमाम उम्र मिरा कौन इंतिज़ार करेगा
- सऊद उस्मानी
तमाम उम्र तिरा इंतिज़ार हम ने किया
इस इंतिज़ार में किस किस से प्यार हम ने किया
- हफ़ीज़ होशियारपुरी
जो तिरे इंतिज़ार में गुज़रे
बस वही इंतिज़ार के दिन थे
- ताहिर अज़ीम
हद से गुज़रा जब इंतिज़ार तिरा
मौत का हम ने इंतिज़ार किया
- मीर अली औसत रशक
2line shayari on intzaar
बारहा तेरा इंतिज़ार किया
अपने ख़्वाबों में इक दुल्हन की तरह
- परवीन शाकिर
तेरे आने का इंतिज़ार रहा
उम्र भर मौसम-ए-बहार रहा
- रसा चुग़ताई
तमाम रात तिरा इंतिज़ार होता रहा
ये एक काम यही कारोबार होता रहा
- रज़ी रज़ीउद्दीन
Bst of intjaar shayari
थक गए हम करते करते इंतिज़ार
इक क़यामत उन का आना हो गया
- अख़्तर शीरानी
तमाम उम्र तिरा इंतिज़ार कर लेंगे
मगर ये रंज रहेगा कि ज़िंदगी कम है
- शाहिद सिद्दीक़ी
Safar Shayari Collection 'सफ़र' Shayari Quotes In Hindi
रिश्तों का ए'तिबार वफ़ाओं का इंतिज़ार
हम भी चराग़ ले के हवाओं में आए हैं
- निदा फ़ाज़ली
hindi shayari on intjaar
आहटें सुन रहा हूँ यादों की
आज भी अपने इंतज़ार में ग़ुम
- रसा चुग़ताई
आने में सदा देर लगाते ही रहे तुम
जाते रहे हम जान से, आते ही रहे तुम
- इमाम बख़्श नासिख़
अब इन हुदूद में लाया है इंतज़ार मुझे
वो आ भी जाएँ तो आए न ऐतबार मुझे
- ख़ुमार बाराबंकवी
इक रात वो गया था जहाँ बात रोक के
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के
- फ़रहत एहसास
अब ख़ाक उड़ रही है यहाँ इंतज़ार की
ऐ दिल ये बाम-ओ-दर किसी जान-ए-जहाँ के थे
- जौन एलिया
जिस की आँखों में कटी थीं सदियाँ
उस ने सदियों की जुदाई दी है
- गुलज़ार
कोई इशारा दिलासा न कोई व'अदा मगर
जब आई शाम तिरा इंतिज़ार करने लगे
- वसीम बरेलवी
ऐसे ही इंतज़ार में लज़्ज़त अगर न हो
तो दो घड़ी फ़िराक़ में अपनी बसर न हो
- रियाज़ ख़ैराबादी
एक रात वो गया था जहाँ बात रोक के
अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के
- फ़रहत एहसास
इक उम्र कट गई है तेरे इंतज़ार में
ऐसे भी हैं कि कट न सकी जिन से एक रात
- फ़िराक़ गोरखपुरी
इस उम्मीद पे रोज़ चराग़ जलाते हैं
आने वाले बरसों बाद भी आते हैं
- ज़ेहरा निगाह
Halaat Shayari Collection, Halaat par Quotes
इसी ख़याल में हर शाम-ए-इंतज़ार कटी
वो आ रहे हैं वो आए वो आए जाते हैं
- नज़र हैदराबादी
कब ठहरेगा दर्द-ए-दिल कब रात बसर होगी
सुनते थे वो आएँगे सुनते थे सहर होगी
- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतज़ार में
रस्ते को घर बनाए ज़माने गुज़र गए
- ख़ुमार बाराबंकवी
क़दम क़दम पर बिछे हैं गुलाब पलकों के
चले भी आओ कि हम इंतज़ार करते हैं
- कामिल जनेटवी