Khuddari Shayari Collection In Hindi 'ख़ुद्दारी' शायरी 2 लाइन्स पर चुनिंदा शायरी शायरों के जुबानी - हिंदी शायरी एच
जीवन में एक अमूल्य निधि की तरह है ख़ुद्दारी और आत्मसम्मान केवल शायरों/कवियों के लिए ही नहीं बल्कि हर इंसान के यह एक ऐसी पूंजी है जिसकी बदौलत आपका मस्तक हमेशा ऊंचा रहता है और आप आत्मविश्वास से भरे रहते हैं। पेश है 'खुद्दारी' पर चुनिंदा शायरी शायरों के जुबानी...
Khuddari Shayari Collection |
मेरी ख़ुद्दारी सदा करती है मेरी रहबरी
मैं कभी पत्थर से अपने सर को टकराता नहीं
- इबरत बहराईची
बादशाहों से भी फेंके हुए सिक्के न लिए
हम ने ख़ैरात भी माँगी है तो ख़ुद्दारी से
- राहत इंदौरी
khuddari shayari 2 line ख़ुद्दारी शायरी 2 लाइन्स
मुफ़लिसी ने कर दिया है उस की ख़ुद्दारी का ख़ून
वो पहनता है किसी की मेहरबानी का लिबास
- रम्ज़ अज़ीमाबादी
पाँव कमर तक धँस जाते हैं धरती में
हाथ पसारे जब ख़ुद्दारी रहती है
- राहत इंदौरी
Intjaar Shayari इंतज़ार शायरी हिंदी फॉर बॉयफ्रेंड गर्लफ्रैंड
दुनिया मेरी बला जाने महँगी है या सस्ती है
मौत मिले तो मुफ़्त न लूँ हस्ती की क्या हस्ती है
- फ़ानी बदायुनी
किसी को कैसे बताएँ ज़रूरतें अपनी
मदद मिले न मिले आबरू तो जाती है
- वसीम बरेलवी
मुझे दुश्मन से भी ख़ुद्दारी की उम्मीद रहती है
किसी का भी हो सर क़दमों में सर अच्छा नहीं लगता
- जावेद अख़्तर
ख़ुद्दारी Quotes in hindi |
Khuddari shayari | ख़ुद्दारी शायरी
बहुत मुश्किल है जो उस की ग़रीबी दूर हो जाए
अजब ख़ुद्दार है इमदाद को भी भीक समझे है
- ज़मीर अतरौलवी
ख़ैरात की जन्नत ठुकरा दे है शान यही ख़ुद्दारी की
जन्नत से निकाला था जिस को तू उस आदम का पोता है
- हफ़ीज़ जालंधरी
मैं तिरे दर का भिकारी तू मिरे दर का फ़क़ीर
आदमी इस दौर में ख़ुद्दार हो सकता नहीं
- इक़बाल साजिद
यही तहज़ीब तो विर्से में मिली है मुझ को
तुम अना समझे हो जिस को मिरी ख़ुद्दारी है
- सीन शीन आलम
khuddari shayari in hindi | ख़ुद्दारी शायरी हिंदी
ख़ुद्दारी-ए-इश्क़ ने सिखाया मुझ को
दिल दे के किसी को बे-ज़बाँ हो जाना
- सूफ़ी तबस्सुम
अना ख़ूद्दार की रखती है उस का सर बुलंदी पर
किसी पोरस के आगे हर सिकंदर टूट जाता है
- मयंक अवस्थी
Safar Shayari Collection
हर्फ़ आने न दिया इश्क़ की ख़ुद्दारी पर
काम नाकाम तमन्ना से लिया है मैं ने
- क़मर मुरादाबादी
तरस खाते हैं जब अपने सिसक उठती है ख़ुद्दारी
हर इक ख़ुद्दार इंसाँ को इनायत तोड़ देती है
- जावेद नसीमी
बे-लिबासी के सिवा अब कुछ नज़र आता नहीं
इस क़दर है जिस्म ख़ुद्दारी की चादर से अलग
- कलीम अख़्तर
रफ़्ता रफ़्ता मिरी ख़ुद्दारी से वाक़िफ़ होगे
अभी कुछ दिन मिरे अंदाज़-ए-मोहब्बत समझो
- सबा अकबराबादी
khuddari shayari image
दिल पर तो बहुत ज़ख़्म ज़माने के लगे हैं
ख़ुद-दारी से लेकिन कभी रोया नहीं जाता
- अज़हर नैयर
अपनी ख़ुद्दारी सलामत दिल का आलम कुछ सही
जिस जगह से उठ चुके हैं उस जगह फिर जाएँ क्या
- सालिक लखनवी