सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भाई दूज शायरी 2021 Bhai Dooj Status in Hindi font भाई दूज स्टेटस इन हिंदी फॉन्ट 2 Line Bhai Ddooj Wishes in Hindi | Hindi Shayari H

bhai dooj best shayari collection in hindi, Bhai dooj Wishes in Hindi

 

भाई दूज शायरी 2021 Bhai Dooj Status in Hindi font भाई दूज स्टेटस इन हिंदी फॉन्ट 2 Line Bhai Ddooj Wishes in Hindi
Bhai Dooj Status

 

 
 
 
Bhai Dooj Status in Hindi font shayari भाई दूज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की मनोकामनाएं मांगती हैं। इस त्योहार को भाई दूज या भैया दूज, भाई टीका, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया कई नामों से जाना जाता है। इस बार यह 06 नवंबर को है। भाई दूज शायरी

 
 
Bhai dooj Wishes in Hindi

    हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
    मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
    न देना उसे कोई कष्ट भगवन
    जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!
    Happy भाईदूज to u….

Bhai Ddooj Wishes in Hindi
 
  ****** 

    बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
    भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
    भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
    मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज..!!
 
 
Bhai Dooj Wishes in Hind
भाई दूज की शुभकामनाएं



Bhai Dooj Wishes in Hindi

    कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
    खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
    पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
    तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो…!!!
    भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!

Bhai Dooj Messages from Brother to Sister
  ****** 

    खुशनसीब होती है वो बहन,
    जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
    हर परेशानी में उसके साथ होता है,
    लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
    तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

Bhai Dooj Poems Hindi

    कैसी भी हो एक बहन होनी चाहिये……….
    बड़ी हो तो माँ- बाप से बचाने वाली.

    छोटी हो तो हमारे पीठ पिछे छुपने वाली……….!!
    बड़ी हो तो चुपचाप हमारे पाँकेट मे पैसे रखने वाली,

    छोटी हो तो चुपचाप पैसे निकाल लेने वाली………!!

    छोटी हो या बड़ी,
    छोटी- छोटी बातों पे लड़ने वाली,

    एक बहन होनी चाहिये…….!!

    बड़ी हो तो, गलती पे हमारे कान खींचने वाली,
    छोटी हो तो अपनी गलती पर,

    साँरी भईया कहने वाली…
    खुद से ज्यादा हमे प्यार करने वाली एक बहन होनी चाहिये..!!

  ****** 


Brother SMS

    खामोशियो में एक अदा इतनी प्यारी लगी,
    दुनिया में आपकी मोहब्बत सबसे न्यारी लगी,
    दुआ करतें हे ये न टूटे ये रिश्ता कभी,
    क्योकि इस दुनिया में यही हमको हमारी लगी.
    *** Wishes u a very very happy Bhai Dooj


Brother Shayari in Hindi

    बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;
    भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;
    भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
    मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज
 
  ****** 


Brother Shayari in Hindi

    रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर
    हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर
    बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
    देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर..!

  ****** 
Bhai Dooj SMS in Hindi
Bhai Dooj SMS in Hindi 2021

 

Bhai Dooj SMS in Hindi

    भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
    बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार ,
    भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
    बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।
    भाई दूज की शुभकामनायें !
 
 
 
  ******

Bhai Dooj Status in hindi

    थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
    तू आजा अब इंतजार नहीं करना
    मत डर अब तू इस दुनियाँ से
    लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
    Happy Bhai Dooj !!!!!!!

Bhai Status in Hindi
 
 
  ****** 

    आज मैं तेरे संग हूँ, कल तुझसे रुखसत हो जाऊंगी
    फिर पछताना मत, क्यूंकि मैं लौटकर न फिर आऊंगी
    वो रक्षाबंधन और भाई दूज की मस्तियाँ याद कर
    और बचपन की शरारतों का फिर से आगाज कर
    अब भी गर न बोला तू, तो तुमसे मैं भी रूठ जाऊंगी
    एक बार तू मुस्कुरा दे, वरना मैं रोने लग जाऊंगी..!!
 
 
  ******

Bhai Shayari

    हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
    मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
    न देना उसे कोई कष्ट भगवन
    जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!
    Happy भाईदूज to u..

  ****** 

Bhai Booj Shayari

    प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
    जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
    भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
    अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
    भाई दूज की शुभ कामनायें!
 
 
  ****** 


Bhai Bhai Ka pyar Shayari in Hindi

    नासमझ है तेरी गुड़िया, गुस्ताखी उसकी माफ कर
    पड़ गई जो धूल स्नेह पर चल उसको अब साफ कर..!!

  ****** 
 
 
Big Brother Status in Hindi
 

    भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
    और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो…..
    **** हैप्पी भाईदूज ****

Bhai Dooj Wishes fo Whatsapp

    धनतेरस मई आप धनवान हो,
    रूपचौदस मई आप रूपवान हो,
    दिवाली मई आपका जीवन जगमग हो,
    भाईदूज पर रिश्तो मई मिठास आए.
    आपको और आपके पूरे परिवार को भाईदूज की शुभकामनायें



  ****** 
 

Bhai Dooj Quotes for Whatsapp

    बहन चाहे भाई का प्यार,
    नहीं चाहे महंगे उपहार,
    रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
    मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
    Happy भाईदूज

  ****** 

Bhai Dooj Status for Whatsapp

    फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
    एक हजारों मैं मेरी बहना हैं.
    भाईदूज की ख़ूब शुभकामनायें
 
 
  ******

Bhai Dooj SMS for Brother

    बोहत चंचल बोहत खुशनुमा है बहिन ,

    नाजुक सा दिल रखती है , मासूम सी होती है बहिन,

    बात बात पर रोटी है , झगरती है लड़ती है , नादाँ सी होती है बहिन,

    है रेहमत से भरपूर अल्लाह की रेहमत होती है बहन..!!
 
 
 
  ******

Bhai Dooj Status for Sister

    बहन चाहे भाई का प्यार,
    नहीं चाहे महंगे उपहार,
    रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
    मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
    शुभ भाईदूज

  ****** 


Bhai Dooj Shayari

    प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ जो दुआ मांगो,
    उससे तुम पाओ भाईदूज का त्यौहार है,
    भैया जल्दी आओ अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाऊ.
    हैप्पी भाईदूज.
  ****** 


Bhai Dooj Status in Hindi font

    घर भी महक उठता है जब मुस्कुराती है बहिन ,
    होती है अजीब सी कैफियत चली जाती है बहिन,

Bhai Dooj SMS in hindi Language

    भाई की शिकायत किया किसी से करू ,
    भाई इस दिल की दुनिया में रहता है,
    मैं भी उसे भाई कहती हु ,
    वो भी मुझे बहिन कहता है..!!

Bhai Dooj Status in Hindi

    प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
    जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ,
    भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ,
    अपनी प्यारी बहना से तिलक लार्वाओ.
    *** हैप्पी भाईदूज **


Bhai Dooj SMS in Hindi

    आये ये दिन जिसका थे इंतज़ार ,
    कर लुंगी अब में भी अपने भाई का दीदार,
    आ गया है दिन रक्षाबंधन का,
    मिल जाएगी आ मुझे खुशिया हज़ार..!!

Brother Shayari in Hindi


    लाल गुलाबी रंग है जाम रहा संसार,
    सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार,
    चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार.
    मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार.

Bhai Dooj Shayari in Hindi

    बचपन के वो दिन वो प्यारी शाम ,
    भाई करदी है ज़िंदगी अब मेने तेरे नाम ,
    ततुझी से है सुबह की शुरुआत ,
    और टेर्रे ही नाम से होती है कहातम मेरी शाम..!!

Best Shayri for Sister

    जान कहने वाली #गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नही,
    लेकिन….#ओए _हीरो कहने वाली एक #बहन जरुर होनी चाहिए..

Hindi Shayari for Brother

    अभी नहीं आये तो चली जाउंगी मैं ,
    दिर शायद न कभी लौट के आ पाऊँगी मैं,
    माना के तू दूर है बॉर्डर पर कही ,
    मगर तेरे बिन न तेरा घर छोड़ पाउंगी मैं..!!

Hindi SMS on Bhai Dooj

    किया खूब उसकी चल ढाल है ,
    वो देखने में भी बेमिसाल है,
    अपने भाई की किया तरफ करू मैं ,
    वो लड़का तो सबसे कमाल है..!!

Bhai Dooj Quotes for Brother

    भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना ,
    भैया मेरे छोटी को न भूलना ,
    देखो ये ना निभाना , निभाना..!!

Status for Brother in Hindi

    ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का ,
    पावन जैसे नीर नदी का,
    भाई के उजले माथे पर ,
    बहिन लगाए मंगल टीका,
    झूमे यव सावन सुहाना सुहाना..!!

Bhai Dooj Status in Hindi



    बाँध के हमे रेशम की डोरी ,
    तुम से वो उम्मीद है जोड़ी,
    नाज़ुक है जो कांच के जैसी ,
    पर जीवन भर जाए न तोड़ी,
    जाने ये सारा ज़माना , ज़माना भैया मेरे..!!

Big Brother Status in Hindi

    शायद वो सावन भी आये ,
    जो बहिन का रंग न लाये।
    बहिन पराये देश बसी हो ,
    अगर वो तुम तक पहुंच न पाए,
    याद का दीपक जलना , जलना..!

Brother Shayari in Hindi

    जान’ कहने वाली गर्लफ्रेंड न हो तो कोई बात नहीं लेकिन…
    .
    .
    .
    .
    .
    ‘ओए हीरो’ कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए..!!
    हैप्पी भाई-दूज

Bhai Dooj Status in Hindi
 

    न सोना न चांदी,
    न कोई हाथी की पालकी,
    बस मेरे से मिलने आओ भाई,
    प्रेम से बने पकवान खाओ भाई..!!


Bhai Dooj Wishes in Hindi


    खुशियों की शहनाई आँगन में बजे,
    मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे,
    न हो कोई दुःख उसके जीवन में,
    बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में..!!

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एक दिन अचानक हिंदी कहानी, Hindi Kahani Ek Din Achanak

एक दिन अचानक दीदी के पत्र ने सारे राज खोल दिए थे. अब समझ में आया क्यों दीदी ने लिखा था कि जिंदगी में कभी किसी को अपनी कठपुतली मत बनाना और न ही कभी खुद किसी की कठपुतली बनना. Hindi Kahani Ek Din Achanak लता दीदी की आत्महत्या की खबर ने मुझे अंदर तक हिला दिया था क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. फिर मुझे एक दिन दीदी का वह पत्र मिला जिस ने सारे राज खोल दिए और मुझे परेशानी व असमंजस में डाल दिया कि क्या दीदी की आत्महत्या को मैं यों ही व्यर्थ जाने दूं? मैं बालकनी में पड़ी कुरसी पर चुपचाप बैठा था. जाने क्यों मन उदास था, जबकि लता दीदी को गुजरे अब 1 माह से अधिक हो गया है. दीदी की याद आती है तो जैसे यादों की बरात मन के लंबे रास्ते पर निकल पड़ती है. जिस दिन यह खबर मिली कि ‘लता ने आत्महत्या कर ली,’ सहसा विश्वास ही नहीं हुआ कि यह बात सच भी हो सकती है. क्योंकि दीदी कायर कदापि नहीं थीं. शादी के बाद, उन के पहले 3-4 साल अच्छे बीते. शरद जीजाजी और दीदी दोनों भोपाल में कार्यरत थे. जीजाजी बैंक में सहायक प्रबंधक हैं. दीदी शादी के पहले से ही सूचना एवं प्रसार कार्यालय में स्टैनोग्राफर थीं. ...

आज के टॉप 4 शेर (friday feeling best 4 sher collection)

आज के टॉप 4 शेर ऐ हिंदूओ मुसलमां आपस में इन दिनों तुम नफ़रत घटाए जाओ उल्फ़त बढ़ाए जाओ - लाल चन्द फ़लक मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा - अल्लामा इक़बाल उन का जो फ़र्ज़ है वो अहल-ए-सियासत जानें मेरा पैग़ाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे - जिगर मुरादाबादी हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मा'लूम कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी - अहमद फ़राज़ साहिर लुधियानवी कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया कैफ़ी आज़मी इंसां की ख़्वाहिशों की कोई इंतिहा नहीं दो गज़ ज़मीं भी चाहिए दो गज़ कफ़न के बाद बशीर बद्र दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों वसीम बरेलवी आसमां इतनी बुलंदी पे जो इतराता है भूल जाता है ज़मीं से ही नज़र आता है - वसीम बरेलवी मीर तक़ी मीर बारे दुनिया में रहो ग़म-ज़दा या शाद रहो ऐसा कुछ कर के चलो यां कि बहुत याद रहो - मीर तक़ी...

Maa Ki Shaadi मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था?

मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? मां की शादी- भाग 1: समीर अपनी बेटी को क्या बनाना चाहता था? समीर की मृत्यु के बाद मीरा के जीवन का एकमात्र मकसद था समीरा को सुखद भविष्य देना. लेकिन मीरा नहीं जानती थी कि समीरा भी अपनी मां की खुशियों को नए पंख देना चाहती थी. संध्या समीर और मैं ने, परिवारों के विरोध के बावजूद प्रेमविवाह किया था. एकदूसरे को पा कर हम बेहद खुश थे. समीर बैंक मैनेजर थे. बेहद हंसमुख एवं मिलनसार स्वभाव के थे. मेरे हर काम में दिलचस्पी तो लेते ही थे, हर संभव मदद भी करते थे, यहां तक कि मेरे कालेज संबंधी कामों में भी पूरी मदद करते थे. कई बार तो उन के उपयोगी टिप्स से मेरे लेक्चर में नई जान आ जाती थी. शादी के 4 वर्षों बाद मैं ने प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया. उस के नामकरण के लिए मैं ने समीरा नाम सुझाया. समीर और मीरा की समीरा. समीर प्रफुल्लित होते हुए बोले, ‘‘यार, तुम ने तो बहुत बढि़या नामकरण कर दिया. जैसे यह हम दोनों का रूप है उसी तरह इस के नाम में हम दोनों का नाम भी समाहित है.’’ समीरा को प्यार से हम सोमू पुकारते, उस के जन्म के बाद मैं ने दोनों परिवारों मे...