Two Line Bayabaan Shayari Collection in Hindi best qoutes, fb, whatsapp,instagram
Bayabaan sher, बयाबां पर शेर bayabaan shayari, बयाबां शायरी bayabaan par sher, bayabaan par
shayari, बयाबां शेर, , बयाबां पर शेर,
घर और बयाबाँ में कोई फ़र्क़ नहीं है
लाज़िम है मगर इश्क़ के आदाब में रहना
- अहमद जावेद
यूँ मैं सीधा गया वहशत में बयाबाँ की तरफ़
हाथ जिस तरह से आता है गरेबाँ की तरफ़
- नज़्म तबातबाई
लाज़िम है मगर इश्क़ के आदाब में रहना
- अहमद जावेद
यूँ मैं सीधा गया वहशत में बयाबाँ की तरफ़
हाथ जिस तरह से आता है गरेबाँ की तरफ़
- नज़्म तबातबाई
तेरे होते तो बयाबाँ भी थे गुलशन सारे
तू नहीं है तो ये दुनिया है बयाबाँ जानाँ
- अदील ज़ैदी
बयाबाँ दूर तक मैं ने सजाया था
मगर वो शहर के रस्ते से आया था
- ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर
सुनते हैं बयाबाँ भी कभी शहर रहा था
सो शहर भी इक रोज़ बयाबान रहेगा
- सरफ़राज़ ख़ालिद
आबाद अगर न दिल हो तो बरबाद कीजिए
गुलशन न बन सके तो बयाबाँ बनाइए
- जिगर मुरादाबादी
ये कैसी जगह है कि दिल खो रहा है
बयाबाँ है सहरा है गुलशन है क्या है
- अख़लाक़ अहमद आहन
पैहम उदासियों से बयाबाँ है ज़िंदगी
दिल में बहार हो तो गुलिस्ताँ है ज़िंदगी
- मोहम्मद अब्बास सफ़ीर
ग़म के सुनसान बयाबाँ से निकलता ही नहीं
दिल मिरा दर्द के तूफ़ाँ से सँभलता ही नहीं
- नजमा शाहीन खोसा
बाग़ पतझड़ में बयाबाँ भी हो जाता है
दिल जो आबाद है वीरान भी हो जाता है
- अशफ़ाक़ आमिर
Bayabaan sher, bayabaan shayari, bayabaan par sher, bayabaan par shayari, बयाबां शेर, बयाबां शायरी, बयाबां पर शेर, बयाबां पर शायरी